होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इन कारों को खरीदने के बाद नहीं करना होगा लंबा इंतजार, जानें कितने टाइम में मिलेंगी

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बहार लौट आई है और लगभग सभी पॉपुलर कारों पर ग्राहकों को लंबी वेटिंग मिलने लगी हैं. लेकिन इस खबर में हम आपको उन एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जिनपर सबसे कम वेटिंग दी जा रही है.

Cars With Shortest Waiting Period In IndiaCars With Shortest Waiting Period In IndiaCars With Shortest Waiting Period In India

यहा ऐस कारो बार मे बत रह है जिन्हे खरीदन बा आपक ज्याद इंतजा नही करन होग

मुख्य बातें
  • सबसे कम वेटिंग पीरियड वाली कारें
  • नहीं करना होगा डिलीवरी का इंतजार
  • कुछ ही दिनों में चला सकेंगे नई कार

SUVs With Shortest Waiting Period: त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा भारतीय ग्राहक अपना नया वाहन खरीदते हैं और इसी समय कंपनियां अपनी गाड़ियों पर जोरदार डिस्काउंट भी देती हैं. लेकिन इन सभी ऑफर्स और आपकी पसंद की कार के लिए पैसा होने के बाद भी ये आपको लंबे समय तक चलाने हो नहीं मिलती. इसकी वजह है वाहनों पर लंबी वेटिंग लिस्ट जो आज आम बात है, सभी पॉपुलर कारों पर 6-8 महीने की वेटिंग मिलना तय है. इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जिनपर करीब दो साल की वेटिंग मिल रही है. इस समय मार्केट में कॉम्पैक्ट और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का बोलबाला है, यहां हम ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खरीदने के बाद आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

संबंधित खबरें
Tata NexonTata NexonTata Nexon

Tata Nexon

संबंधित खबरें

टाटा नैक्सॉन

ग्राहकों के बीच टाटा की ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बहुत पसंद की जाती है और इसकी बुकिंग कराने के बाद इसे अपने घर लाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता. ढाई से पांच महीने में ही टाटा नैक्सॉन की डिलीवरी ग्राहकों को मिल जाती है. बता दें कि ये वेटिंग अलग-अलग शहरों के हिसाब से अलग-अलग होती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed