इन कारों को खरीदने के बाद नहीं करना होगा लंबा इंतजार, जानें कितने टाइम में मिलेंगी
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बहार लौट आई है और लगभग सभी पॉपुलर कारों पर ग्राहकों को लंबी वेटिंग मिलने लगी हैं. लेकिन इस खबर में हम आपको उन एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जिनपर सबसे कम वेटिंग दी जा रही है.
यहां हम ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खरीदने के बाद आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा
मुख्य बातें
- सबसे कम वेटिंग पीरियड वाली कारें
- नहीं करना होगा डिलीवरी का इंतजार
- कुछ ही दिनों में चला सकेंगे नई कार
SUVs With Shortest Waiting Period: त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा भारतीय ग्राहक अपना नया वाहन खरीदते हैं और इसी समय कंपनियां अपनी गाड़ियों पर जोरदार डिस्काउंट भी देती हैं. लेकिन इन सभी ऑफर्स और आपकी पसंद की कार के लिए पैसा होने के बाद भी ये आपको लंबे समय तक चलाने हो नहीं मिलती. इसकी वजह है वाहनों पर लंबी वेटिंग लिस्ट जो आज आम बात है, सभी पॉपुलर कारों पर 6-8 महीने की वेटिंग मिलना तय है. इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जिनपर करीब दो साल की वेटिंग मिल रही है. इस समय मार्केट में कॉम्पैक्ट और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का बोलबाला है, यहां हम ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खरीदने के बाद आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
Tata Nexon
टाटा नैक्सॉन
ग्राहकों के बीच टाटा की ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बहुत पसंद की जाती है और इसकी बुकिंग कराने के बाद इसे अपने घर लाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता. ढाई से पांच महीने में ही टाटा नैक्सॉन की डिलीवरी ग्राहकों को मिल जाती है. बता दें कि ये वेटिंग अलग-अलग शहरों के हिसाब से अलग-अलग होती है.
Renault Kiger
रेनॉ काइगर
रेनॉ इंडिया ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को टाटा नैक्सॉन जैसी बाकी कारों के मुकाबले में नेश किया है और इसकी डिमांड बहुत ज्यादा ना होने की वजह से इसकी वेटिंग काफी कम है. अगर आप आज रेनॉ काइगर बुक करते हैं तो 1 से 5 महीनों के भीतर आपको इसकी डिलीवरी मिल जाएगी.
Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट
निसान और रेनॉ दोनों कंपनियां काइगर और मैग्नाइट नाम से कॉस्मैटिक बदलावों के साथ सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बेच रही हैं. निसान मैग्नाइट रेनॉ काइगर के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर है और इस कार को आज बुक करने पर ये 1-5 महीने में ग्राहकों को मिल जाती है. अपनी पसंदीदा कार के बारे में सटीक जानकारी के लिए डीलरशिप पर संपर्क जरूर करें.
Maruti Suzuki Brezza
मारुति ब्रेजा
मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में एक विटारा ब्रेजा को हाल में कंपनी ने ब्रेजा नाम से मार्केट में पेश किया है. हालांकि मुकाबले में कई नए खिलाड़ी आने से इसकी बिक्री काफी प्रभावित हुई है और अब इसकी बुकिंग करने पर 1 से 4 महीने में ये कार आपको मिल जाती है.
Hyundai Venue
ह्यून्दे वेन्यू
ह्यून्दे इंडिया की ये सस्ती कार ग्राहकों में बहुत पसंद की जाती है. ह्यून्दे वेन्यू की डिमांड मार्केट में पहले से कुछ कम हुई है और इस कार की बुकिंग आप आज करेंगे तो 2-5 महीने में आपको ये कार डिलीवर की जाने वाली है. कुछ डीलर्स के पास स्टॉक भी होता है तो नजदीकी डीलर से संपर्क करें.
Mahindra XUV300
महिंद्रा एक्सयूवी300
जहां महिंद्रा की कुछ कारों पर करीब दो साल की वेटिंग भी कंपनी दे रही है, वहीं एक कार है जिसे 3-7 महीने की वेटिंग के बाद हासिल किया जा सकता है. महिंद्रा एक्सयूवी300 का नया मॉडल कंपनी ने हाल में लॉन्च किया है जिसका नाम एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये है.
Toyota Urben Cruiser
टोयोटा अर्बन क्रूजर
टोयोटा ने मारुति सुजुकी के साथ मिलकर इस प्रीमियम एसयूवी को तैयार किया है जो हाइब्रिड इंजन के साथ आती है. इसी एसयूवी को मारुति ग्रैंड विटारा नाम से बेच रही है. अर्बन क्रूजर की बुकिंग आज की जाए तो 2 से 4 महीने में ये आपको मिलने वाली है.
Kia Sonet
किआ सॉनेट
किआ इंडिया की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में ग्राहकों का दिल जीत चुकी है, हालांकि इसपर वेटिंग कुछ कम चल रही है. अगर आज आप नई किआ सॉनेट की बुकिंग करते हैं तो 3 से 5 महीने में कंपनी इसकी डिलीवरी देने वाली है. सॉनेट किआ इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited