जब तक खत्म होगी चाय, तब तक 400 KM चलने के लिए तैयार होगी इलेक्ट्रिक कार

चीन की एक कंपनी सीएटीएल ने सुपरफास्ट बैटरी पेश की है जो इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में हलचल मचाने वाली है। इस बैटरी का नाम शेंजिंग है और सिर्फ 10 मिनट में ही ये 400 किमी तक चलने के लिए चार्ज हो जाती है।

CATL ने जोरदार बैटरी बनाई है जो सिर्फ 10 मिनट में ही 400 किमी तक चलने की लिए चार्ज हो जाती है

मुख्य बातें
  • सुपरफास्ट बैटरी हुई पेश
  • 10 मिनट में होगी चार्ज
  • 700 किमी तक देगी रेंज

Superfast Battery For EVs: टाटा मोटर्स ने हाल में 1 लाख इलेक्ट्रिक कारें भारतीय मार्केट में बेचने का आंकड़ा छुआ है, ये देश में फिलहाल किसी भी वाहन निर्माता द्वारा सबसे बड़ा नंबर है। जहां नैक्सॉन ईवी की बंपर बिक्री पहले से जारी है, वहीं टिआगो ईवी ने सस्ती ईवी खरीदने की चाह रखने वालों के दायरे में इलेक्ट्रिक कार आ चुकी है। टाटा नैक्सॉन, टिआगो और टिगोर ईवी कंपनी की स्टेज 1 पॉलिसी के अंदर आती हैं, वहीं अब कंपनी स्टेज 2 और स्टेज 3 की इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में लाने वाली है। ये ईवी महंगी जरूर होंगी, लेकिन इनके साथ जोरदार और सुपर फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी से लैस होंगी।

संबंधित खबरें

सुपरफास्ट चार्जिंग वाली बैटरी

संबंधित खबरें

चीन की सीएटीएल ने हाल में सुपरफास्ट बैटरी बनाई है जो तकनीक जल्द भारत में भी पेश की जा सकती है। टाटा मोटर्स के साथ बाकी वाहन निर्माता भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों में इसी तरह की तकनीक पेश कर सकते हैं। बता दें कि सीएटीएल ने जोरदार बैटरी बनाई है जो सिर्फ 10 मिनट में ही 400 किमी तक चलने की लिए चार्ज हो जाती है। इसका नाम शेंजिंग है जो लिथियम-आयन फास्फेट बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 700 किमी तक रेंज कार को देती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed