न स्टीयरिंग, न ब्रेक और एक्सेलरेटर, कुछ ऐसी है अमेजन की रोबो-टैक्सी

अमेजन को मुख्य रूप से एक शॉपिंग वेबसाइट के रूप में ही जाना जाता है। लेकिन इनोवेशन को लेकर भी कंपनी काफी आगे रहती है और एक से बढ़कर एक जबरदस्त टेक्नोलॉजीज और गैजेट्स पेश करती रहती है। अब हाल ही में कंपनी ऑटोमोबाइल जगत के लिए भविष्य की टैक्सी लेकर आई है। इस टैक्सी में न तो ब्रेक पैडल है, न एक्सेलरेटर और न ही स्टीयरिंग, इस टैक्सी में बस 4 सीटें हैं।

Amazon Robo Taxi Zoox

न स्टीयरिंग, न ब्रेक और एक्सेलरेटर, कुछ ऐसी है अमेजन की रोबो-टैक्सी

Amazon Robo Taxi Zoox: अमेजन को मुख्य रूप से लोग एक रोबो-टैक्सी के रूप में ही जानते हैं लेकिन इनोवेशन को लेकर भी कंपनी काफी आगे रहती है और नई टेक्नोलॉजी और गैजेट पेश करती रहती है। अब हाल ही में कंपनी ऑटोमोबाइल जगत के भविष्य का हिस्सा बनना चाहती है और इसी संदर्भ में कंपनी अपनी रोबो टैक्सी लेकर आ रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार में न तो स्टीयरिंग है, न ब्रेक पैडल और न ही एक्सेलरेटर। इस रोबोटैक्सी में बस 4 सीटें हैं जो एक दूसरे के सामने सेट की गई हैं। इस कार को जल्द ही लॉस-एंजेलेस में लॉन्च किया जा सकता है।

ऐसे काम करेगी जूक्स रोबोटैक्सी

जूक्स रोबो टैक्सी को आप अपने फोन से ही बुक कर सकते हैं। ऐप खोलकर आपको जहां जाना है उस जगह का नाम डालें और कन्फर्म करें। टैक्सी में बैठें सीटबेल्ट लगाएं और अपनी सीट पर मौजूद स्टार्ट बटन को दबाकर अपनी यात्रा की शुरुआत करें। कार में AC भी है और आप चाहें तो म्यूजिक भी चला सकते हैं। ब्लूमबर्ग के एक पत्रकार ने खुद अमेजन की जूक्स टैक्सी में सफर किया और इस दौरान टैक्सी ने कुल 5 मील की दूरी तय की। इस दौरान टैक्सी ने 45 मील प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त की, भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरी और साथ ही लेन भी बदली।

यह भी पढ़ें: बिक्री के मामले में सबसे आगे है ये 7 सीटर SUV, अन्य सभी कारों को पछाड़ा

सेंसर से लैस है कार

जूक्स की इस कार के हर कोने पर एक सेंसर लगा हुआ है। इन सेंसरों में Lidar, रेडार और कैमरे शामिल हैं। इस कार को कैलिफोर्निया में असेंबल किया जाता है और इस कार के अधिकतर पार्ट्स पहले से ही असेंबल होकर आते हैं जिन्हें आपस में बस जोड़ना होता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह कार गूगल की वेमो और टेस्ला के फुल सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम से भी कहीं ज्यादा आरामदायक तरीके से चलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited