Cars Launching In May 2024: नई मारुती स्विफ्ट से टाटा अल्ट्रोज रेसर तक, जल्द लॉन्च होंगी ये दमदार कारें

क्या आप भी नई कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? भारत में मई का महीना काफी धमाल भरा रहना वाला है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती की नई जनरेशन वाली स्विफ्ट कार से लेकर टाटा अल्ट्रोज रेसर और टाटा नेक्सॉन के CNG वेरिएंट तक बहुत सी नई कारें मई 2024 में लॉन्च होने वाली हैं। आइये आपको बताते हैं इन कारों में मिलने वाले संभावित फीचर्स और इनके लॉन्च के बारे में सबकुछ।

फोर्स गुरखा 5 डोर

Car Launching In May 2024: क्या आप भी मई 2024 में कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? भारत में मई का महीना इस बार थोड़ा ज्यादा गर्म रहने वाला है। दरअसल मई 2024 में मारुती सुजुकी की नई जनरेशन स्विफ्ट से लेकर टाटा नेक्सॉन के CNG वेरिएंट और फोर्स की दमदार ऑफ-रोड कार गुरखा को लॉन्च किया जाना है। जिसे लेकर भारतीय कार मार्केट काफी उत्सुक भी नजर आ रही है। आइये मई 2024 में लॉन्च होने वाली कारों पर डालते हैं एक नजर।

मई 2024 में लॉन्च होने वाली कारें

फोर्स गुरखा: 2024 फोर्स गुरखा 5-डोर दिखने में जोरदार एसयूवी है और इसके साथ पैसा वसूल फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अगले हिस्से में सिंगल-स्लैट ग्रिल, फेंडर पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, गोल एलईडी हेडलैंप्स के साथ ही LED डीआरएल, फॉग लाइट्स और कॉर्नरिंग फंक्शन मिलते हैं। साथ ही कार में 2.6-लीटर का दमदार 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 138 bhp ताकत और 320 nm पीक टॉर्क बनाता है। ये कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस कार को कल यानी 2 मई 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

फोर्स गुरखा 5 डोर

तस्वीर साभार : BCCL

नई मारुती स्विफ्ट: नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ कंपनी नया तीन-सिलेंडर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है जो सीवीटी गियरबॉक्स से लैस होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह दमदार इंजन होगा जो 100 bhp की ताकत और 150 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट दिखने में काफी कुछ बदल गई है, कार के अगले हिस्से में पैने लुक वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं। कार का चेहरा भी कुछ बदला है जिसमें बड़े साइज की ग्रिल शामिल है। भारत में नई स्विफ्ट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इस महीने से ही यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

End Of Feed