Maruti Suzuki Swift 2024 खरीदने का है प्लान, जान लीजिये कितना पड़ेगा इंतजार

मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हाल ही में कंपनी ने अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक कार को भारत में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि लॉन्च होने के साथ ही स्विफ्ट मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। अगर आप भी मारुती सुजुकी की इस नई कार को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आइये आपको कार के वेटिंग पीरियड के बारे में बता दें।

Maruti Swift 2024 Waiting Period

Maruti Suzuki Swift 2024 खरीदने का है प्लान, जान लीजिये कितना पड़ेगा इंतजार

Maruti Swift 2024 Waiting Period: मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और भारत के लोग कंपनी की कारों को खूब पसंद भी करते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को भारत में लॉन्च किया था। कमाल की बात ये है कि भारत में लॉन्च होने के साथ ही मई के महीने में यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक मई में स्विफ्ट की 19,393 यूनिट्स बिकी थीं। इस एक बात से ही पता चलता है कि स्विफ्ट 2024 को भी भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। जाहिर है, ऐसे में आप भी स्विफ्ट खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले कि आप कार खरीदने जाएं आइये आपको इस कार के वेटिंग पीरियड के बारे में बताते हैं।

शहरकितना करना होगा इंतजार
नई दिल्ली एवं NCR3 हफ्ते से 1 महीने के बीच
बैंगलोर1-2 महीने
मुंबई1-2 महीने
हैदराबाद1-2 महीने
पुणे1-2 महीने
चेन्नई1-2 महीने
जयपुर1-2 महीने
अहमदाबाद1-3 महीने
इंदौर2 महीने
चंडीगढ़1-2 महीने
कितना करना होगा इंतजार?

ऊपर दिए गए चार्ट को देखकर कहा जा सकता है कि भारत में नई स्विफ्ट खरीदने के बाद इसकी डिलीवरी प्राप्त करने के लिए आपको लगभग 1 से 2 महीने जितना इंतजार करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही टाटा की पंच SUV, हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई थी। लेकिन एक बार फिर मारुती सुजुकी टॉप पर पहुंच गई है और इसकी सबसे बड़ी वजह नई स्विफ्ट है।

यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Umang: 15 साल हर महीने इन्वेस्ट करें 10,000 रुपये , पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन

नई स्विफ्ट के खास फीचर्स

नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ नया 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा नई डिजाइन के एसी पैनल्स और सेंटर कंसोल, नई केबिन थीम, आर्कमीज साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पूरी तरह नया डैशबोर्ड और कई सारे हाइटेक फीचर्स नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ दिए हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ नया 1.2-लीटर जेड-सीरीज तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 80 बीएचपी के साथ 112 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 25.75 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देता है, वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इसका माइलेज 24.80 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited