दुनिया में सबसे ज्यादा बिकती है ये कार, फीचर्स सुनकर आप करेंगे डिमांड
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में तो आपको पता ही होगा। लेकिन क्या आपको ये पता है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कौन सी कार बिकती है? आइये आज आपको दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की कीमत और इस कार में मिलने वाले धाकड़ फीचर्स के बारे में बताते हैं।
ये है दुनिया की सबसे पसंदीदा कार, मिलते हैं ये दमदार
World’s Most Sold Cars: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में तो आपको पता ही होगा। लेकिन क्या आपको दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में पता है? पहली कमाल की बात तो यही है कि ये कार टोयोटा या फिर ह्यून्दे जैसी कार कंपनियों की नहीं है। लेकिन इससे भी ज्यादा कमाल की बात ये है कि ये एक इलेक्ट्रिक कार है और इसने जानी-मानी पेट्रोल और डीजल कारों को पछाड़ते हुए 2023 में सबसे ज्यादा बिक्री का स्तर प्राप्त किया है। ये कार किसी और कंपनी की नहीं बल्कि टेस्ला की मॉडल Y है और दुनिया भर में इस कार की कुल 12 लाख यूनिट्स बिकी हैं। इससे पहले टोयोटा की कोरोला कार दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होती थी। 2023 में दुनिया भर में टोयोटा कोरोला की कुल 10 लाख ही यूनिट्स बिकीं थी। इस तरह टेस्ला की मॉडल Y ने टोयोटा की कोरोला पछाड़ दिया और दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।
टेस्ला मॉडल Y के फीचर्सअमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला की मॉडल Y कार एक एसयूवी है और यह रियर व्हील ड्राइव के साथ आती है। इस कार में आपको 60-78 किलोवाट की क्षमता वाली एक बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज होने पर आपको 456 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। साथ ही इस कार में आपको पूरी रूफ पनारोमिक ग्लास से बनी हुई मिलती है। एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और 13 स्पीकर्स वाला एक ऑडियो सिस्टम इस कार के कुछ अन्य खास फीचर्स हैं। कार में सेफ्टी के लिए ADAS, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESC जैसे जबरदस्त फीचर्स तो मिलते ही हैं। साथ ही इस कार में आपको ऑटोमैटिक ड्यूल जों क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट और रियर सीट्स, मैप और रीडिंग लाइट्स, हीटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति की कौन सी कार है सबसे सेफ, माइलेज के साथ सेफ्टी का कितना ध्यान रखती है कंपनी?
टेस्ला मॉडल Y की कीमतजैसा कि हम सभी जानते हैं कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अभी भारत में मौजूद नहीं है। लेकिन कंपनी पूरी तैयारी के साथ जल्द ही भारत में अपनी कारें बेचना शुरू कर सकती है और लोग भी इसके लिए काफी बेताब हैं। अगर बात दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की कीमत की करें तो भारत में इस कार को 40-45 लाख की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited