Diwali Gift: टाटा से मर्सिडीज तक, चेन्नई की कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की 28 कारें, 29 बाइक

चेन्नई स्थित स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी ‘टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस’ ने अपने कर्मचारियों के जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें 28 कारें और 29 बाइक्स गिफ्ट के रूप में दी हैं। कंपनी का कहना है कि कर्मचारी उनकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं और उनकी प्रोडक्टिविटी में इजाफा करने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से उन्हें ये गिफ्ट दिए गए हैं।

टाटा से मर्सिडीज तक, चेन्नई की कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की 28 कारें, 29 बाइक

Diwali Gift: स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी, टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने अपने कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक गिफ्ट की हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ये गिफ्ट कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहना के रूप में ह्यून्दे, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी विभिन्न प्रकार की नई कारें भेंट की गई हैं।

‘कर्मचारी हैं सबसे बड़ी संपत्ति’

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीधर कन्नन ने कहा, “हम कंपनी की सफलता में कर्मचारियों के अथक प्रयासों के लिए अपनी सराहनादिखाना चाहते थे। हमारा मानना है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं।” उन्होंने कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों के योगदान को उनकी परफॉरमेंस और कार्यकाल के आधार पर मापा है। “हमारे कर्मचारियों ने असाधारण प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है और हमें उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने पर गर्व है।” पत्रकारों को संबोधित करते हुए कन्नन ने कहा कि कंपनी में लगभग 180 कर्मचारी हैं जो साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और अत्यधिक कुशल हैं।

End Of Feed