एलन मस्क को झटका, चीन 11 लाख टेस्ला कारों का करेगा रिकॉल

Tesla Electric Cars Recalls: चीन के सुरक्षा नियामकों ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की 11 लाख कारों को रिकॉल करने का आदेश दिया है। इसके पीछे की वजह वाहनों के एक्सीलेशन में दिक्कत होना बताया गया है।

टेस्ला की 11 लाख कारों का रिकॉल

Tesla Electric Cars Recalls: चीन के सुरक्षा नियामकों ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की 11 लाख कारों को रिकॉल करने का आदेश दिया है। इसके पीछे की वजह इलेक्ट्रिक कारों के एक्सीलेरेशन में दिक्कत होना बताया गया है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ था। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने शुक्रवार को एक नोटिस में कहा कि रिकॉल में आयात किए गए मॉडल एस, एक्स और 3 मॉडल के साथ चीन में बने मॉडल वाई और 3 शामिल हैं। ये मॉडल 12 जनवरी, 2019 और 24 अप्रैल, 2023 के बीच तैयार किए गए थे।

नहीं मिल रही वार्निंग

नोटिस से ये स्पष्ट नहीं है कि ये डेट केवल चीन में बने वाहनों के लिए हैं या फिर अन्य देशों पर भी लागू होती हैं। नियामकों मुताबिक ये रिकॉल, जो 29 मई से शुरू होगा। ड्राइवर रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का विकल्प नहीं चुन पा रहे हैं। जब वे एक्सीलेटर पेडल को जोर से दबाते हैं तो वार्निंग नहीं होती है।

बना हुआ है ये खतरा

इस वार्निंग के नहीं आने से ड्राइवर लंबे समय तक गलती से एक्सीलेटर पेडल पैर रख सकता है, जिससे अन्य वाहनों से टक्कर का खतरा बढ़ सकता है। बता दें कि रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से एनर्जी मिलती है। जब वाहन पर ब्रेक लगाया जाता है वह उससे उर्जा तैयार करता और इसका उपयोग इलेक्ट्रिक और गैस-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वाहनों में बैटरी को रिचार्ज करने में किया जाता है।

End Of Feed