सिंगल चार्ज में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये इलेक्ट्रिक SUV, सेफ्टी भी जबरदस्त

चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की नई ATTO 3 Electric SUV भारत में लॉन्च हो चुकी है जिसे सिंगल चार्ज में 521 किमी तक चलाया जा सकता है. ये नई ईवी रफ्तार में भी जोरदार है और हाइटेक फीचर्स के साथ आई है.

BYD Atto 3 Electric SUV Launched In India

भारत में इस प्राइस टैग के साथ एटो 3 का मुकाबला ह्यून्दे कोना और एमजी जैडएस ईवी के साथ होगा

मुख्य बातें
  • BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च
  • 34 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत है
  • सिंगल चार्ज में चलेगी 521 किमी तक
BYD Atto Electric SUV: चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बीवायडी ने भारतीय मार्केट में अपनी बिल्कुल नई एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है. एटो 3 ईवी की एक्सशोरूम कीमत 34 लाख रुपये है और कंपनी ने इस ई-एसयूवी के लिए पहले ही 1,500 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं. पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटाया गया था और 11 अक्टूबर से 50,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग शुरू की गई थी. ग्राहकों को ये कार जनवरी 2023 से मिलनी शुरू हो जाएगी. बता दें कि भारत में इस प्राइस टैग के साथ एटो 3 का मुकाबला ह्यून्दे कोना और एमजी जैडएस ईवी के साथ होगा.
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी?
बीवायडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगी मोटर 200 एचपी और 310 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. ये काफी दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो सिर्फ 7.3 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. इसके साथ तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स शामिल हैं. एआरएआई की मानें तो सिंगल चार्ज में एटो 3 ईवी को 521 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं एनईडीसी ने इसकी रेंज 480 किमी तक होने का दावा किया है. इसे चार रंगों - बोल्डर ग्रे, पार्कर रेड, स्की व्हाइट और सर्फ ब्लू में पेश किया गया है.
50 मिनट में 80 फीसदी चार्ज होगी
बीवायडी एटो के साथ 60.48 किलोवाट-आर ब्लेड बैटरी तकनीक दी गई है जो सिर्फ 50 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. इस कार की बैटरी पर कंपनी 8 साल या 1.6 लाचा किमी तक वारंटी दे रही है. इसके अलावा 7 किलोवाट-आर होम चार्जर, 3 किलोवाट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, 3 साल मुफ्त 4जी डेटा सब्सक्रिप्शन, 6 साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 6 साल फ्री मेंटेनेंस सर्विस मिलेगी. बता दें कि ये भारती की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी बनने वाली है जिसे हाल में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
हाइटेक फीचर्स से लैस है एटो 3
एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं. ई-एसयूवी के साथ पैनोरमिक सनरूफ दी गई है जिससे केबिन में काफी रोशनी और हवा आती है. यहां 12.8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है जो एक बटन दबाते ही रोटेट हो जाता है, इसके साथ 8-स्पीकर सिस्टम भी मिला है. 360-डिग्री पार्किंग कैमरा की मदद से इसे आसानी से तंग जगह पर खड़ा किया जा सकता है. एनएफसी कार्ड की, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और इलेक्ट्रिक सीट अडजस्टमेंट भी केबिन में मिले हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited