सस्ती कार खरीदने का आखिरी मौका, 30 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें

क्या आप भी कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? हाल ही में कार निर्माता कंपनी स्टेलांटिस ने अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी के बारे में जानकारी दी है। अगर आप जीप या फिर सिट्रोएन की कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो 30 अप्रैल 2024 तक आपके पास कंपनी की कारों को कम कीमत पर खरीदने का आखिरी मौका है। इसके बाद दोनों ही कंपनियों की कारों की कीमतों में 17000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती।

कार की कीमतों में होने जा रहा इजाफा जल्द लपक लें ऑफर

Car Price Hike: क्या आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? हाल ही में कार निर्माता कंपनी स्टेलांटिस ने जीप और सिट्रोएन की कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। स्टेलांटिस इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि 30 अप्रैल 2024 से कंपनी की कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसे में अगर आप जीप या फिर सिट्रोएन की कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप 30 अप्रैल तक कंपनी की कारों को वर्तमान कीमत पर खरीद सकते हैं और कीमत में होने वाले बढ़ोत्तरी से बच सकते हैं। कारों की कीमतों में 0.5% की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस तरह दोनों ही कंपनियों की सभी कारों के मॉडल्स पर आपको 4000 से 17000 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

क्यों हो रही है कीमतों में बढ़ोत्तरी? स्टेलांटिस का कहना है कि कार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और अन्य चीजों की लागत में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि ऑपरेशनल खर्च में भी वृद्धि हुई है और इसकी वजह से कंपनियों अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी करनी पड़ रही है। फिलहाल भारत में सिट्रोएन की 3 कारें मौजूद हैं और कंपनी जल्द ही अपनी नई कूपे SUV बसाल्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 के दूसरे हाफ, यानी जून के बाद यह कार बिक्री के लिए भारतीय मार्केट में उपलब्ध हो सकती है।

नई बसाल्ट के शानदार फीचर्सकंपनी ने भारत और अन्य उभरते हुए देशों के लिए C-क्यूबेड प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी ने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली ऐसी कारें डेवेलप की जो सस्ती भी हों। भारत में मौजूद कंपनी की C3 और C3 एयरक्रॉस कारें भी इसी प्रोग्राम का हिस्सा हैं। इस कार में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जो अधिकतम 108 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही कार में आपको काफी दमदार डिजाईन और इंटीरियर भी देखने को मिल सकता है।

End Of Feed