सस्ती कार खरीदने का आखिरी मौका, 30 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें
क्या आप भी कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? हाल ही में कार निर्माता कंपनी स्टेलांटिस ने अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी के बारे में जानकारी दी है। अगर आप जीप या फिर सिट्रोएन की कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो 30 अप्रैल 2024 तक आपके पास कंपनी की कारों को कम कीमत पर खरीदने का आखिरी मौका है। इसके बाद दोनों ही कंपनियों की कारों की कीमतों में 17000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती।



कार की कीमतों में होने जा रहा इजाफा जल्द लपक लें ऑफर
Car Price Hike: क्या आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? हाल ही में कार निर्माता कंपनी स्टेलांटिस ने जीप और सिट्रोएन की कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। स्टेलांटिस इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि 30 अप्रैल 2024 से कंपनी की कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसे में अगर आप जीप या फिर सिट्रोएन की कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप 30 अप्रैल तक कंपनी की कारों को वर्तमान कीमत पर खरीद सकते हैं और कीमत में होने वाले बढ़ोत्तरी से बच सकते हैं। कारों की कीमतों में 0.5% की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस तरह दोनों ही कंपनियों की सभी कारों के मॉडल्स पर आपको 4000 से 17000 रुपये अधिक चुकाने होंगे।
क्यों हो रही है कीमतों में बढ़ोत्तरी? स्टेलांटिस का कहना है कि कार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और अन्य चीजों की लागत में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि ऑपरेशनल खर्च में भी वृद्धि हुई है और इसकी वजह से कंपनियों अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी करनी पड़ रही है। फिलहाल भारत में सिट्रोएन की 3 कारें मौजूद हैं और कंपनी जल्द ही अपनी नई कूपे SUV बसाल्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 के दूसरे हाफ, यानी जून के बाद यह कार बिक्री के लिए भारतीय मार्केट में उपलब्ध हो सकती है।
नई बसाल्ट के शानदार फीचर्सकंपनी ने भारत और अन्य उभरते हुए देशों के लिए C-क्यूबेड प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी ने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली ऐसी कारें डेवेलप की जो सस्ती भी हों। भारत में मौजूद कंपनी की C3 और C3 एयरक्रॉस कारें भी इसी प्रोग्राम का हिस्सा हैं। इस कार में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जो अधिकतम 108 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही कार में आपको काफी दमदार डिजाईन और इंटीरियर भी देखने को मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
अब भारतीय सेना का साथ देगी ‘गुरखा’, 4x4 समेत इन फीचर्स से है लैस
जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स
लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी
Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर
Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा
Navratri 2025 Day 2 Maa Brahmacharini Aarti, Katha: नवरात्रि के दूसरे दिन की देवी हैं मां ब्रह्मचारिणी, जानिए इनकी कथा, आरती, पूजा विधि, मंत्र और भोग
Ignou के ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख
Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स
Eid Wishes to Colleagues: दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो शेयर करें ये मुबारकबाद कोट्स और मैसेज, यहां से डाउनलोड करें फोटोज
Eid Namaz Ka Tarika In Hindi: ईद की नमाज पढ़ने का सुन्नत तरीका क्या है, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited