Citroen C3 ऑटोमैटिक की कीमत का हुआ खुलासा, मिला 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स

New Citroen C3 Automatic Price: सिट्रॉएन इंडिया ने अगस्त 2024 में नई सी3 ऑटोमैटिक से पर्दा हटाया था, अब कंपनी ने इसकी कीमत भी बता दी है। नई ऑटोमैटिक हैचबैक में दिलचस्पी रखने वाले 10 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इसे खरीद सकते हैं। कंपनी ने अगस्त 2024 से ही इस कार की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

Citroen C3 Automatic Price Announced

इस हैचबैक में जो सबसे बड़ा बदलाव मिला है वो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन सी3 ऑटोमैटिक की कीमत
  • 10 लाख रुपये शुरुआती दाम पर लॉन्च
  • अगस्त 2024 से जारी कार की बुकिंग

New Citroen C3 Automatic Price: सिट्रॉएन इंडिया ने नई सी3 ऑटोमैटिक हैचबैक अगस्त 2024 में पेश की थी, अब कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है। नई सिट्रॉएन सी3 ऑटोमैटिक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। मैनुअल ट्रांसमिशन में कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 9.42 लाख तक जाती है। सिट्रॉएन ने अब सी3 के साथ वो फीचर्स दिए हैं जो इसकी बड़ी बहन सी3 एयरक्रॉस के साथ मिलते हैं। इस हैचबैक में जो सबसे बड़ा बदलाव मिला है वो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।

नए में क्या-क्या मिला

2024 मॉडल सिट्रॉएन सी3 दिखने में पिछले मॉडल जैसी ही है, इसमें ज्यादातर बदलाव केबिन में हुए हैं। नई हैचबैक के टॉप मॉडल में अब प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप मिले हैं। इसके अलावा हुए मामूली बदलाव में इलेक्ट्रिक विंग मिरर शामिल है जिसके साथ अब इंडिकेटर दिए गए हैं। हालांकि ये फीचर भी आपको टॉप वेरिएंट में ही देखने को मिलेगा। इंटीरियर पर नजर डालें तो नई सी3 को अब 7.0-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी शाइन वेरिएंट के साथ दिए गए हैं। ये कार अब 6 एयरबैग्स के साथ उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें : अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें, 2024 Maruti Suzuki Dzire इस तारीख को होगी लॉन्च

कितना दमदार है इंजन

सिट्रॉएन ने नई सी3 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले ही तरह इसके साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिला है जो 82 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन टर्बोचार्ज्ड विकल्प में भी आता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल के साथ टर्बो इंजन में अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिला है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल पहले से मिलता है। इन दोनों ट्रांसमिशन में जहां 11 बीएचपी ताकत इंजन बनाता है, वहीं मैलुअल में 190 एनएम और ऑटोमैटिक में 205 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited