Citroen Basalt: कर्व को टक्कर देने आई इस कार को मिले सेफ्टी में 4 स्टार, 7.99 लाख रुपये से शुरू है कीमत

भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा ने हाल ही में पहली देसी कूप SUV टाटा कर्व को लॉन्च किया था। इसका मुकाबला करने वाली कारों की लंबी लिस्ट में सिट्रोएन बसाल्ट का नाम भी शामिल है। हाल ही में सिट्रोएन ने अपनी इस खूबसूरत कार का भारत NCAP में क्रैश टेस्ट करवाया था जहां सेफ्टी में इस कार को 4 स्टार रेटिंग दी गई है।

कर्व को टक्कर देने आई इस कार को मिले सेफ्टी में 4 स्टार, 7.99 लाख रुपये से शुरू है कीमत

Citroen Basalt: टाटा ने भारत में पहली देसी कूप SUV कर्व को लॉन्च किया और लोग इस कार को काफी पसंद भी कर रहे हैं। कर्व से भारत में मुकाबला करने वाली अनेक कारों में सिट्रोएन बसाल्ट का नाम भी शामिल है। सिट्रोएन बसाल्ट भी एक कूप SUV कार है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है और लॉन्च होने के बाद से लोग इस कार को भी काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस खूबसूरत कूप SUV कार का भारत NCAP में क्रैश टेस्ट करवाया जहां सेफ्टी के मामले में इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। सिट्रोएन बसाल्ट की शुरुआती कीमत भारत में 7.99 लाख रुपये है।

सेफ्टी रेटिंग में ऐसा रहा प्रदर्शन

सिट्रोएन बसाल्ट के यू और प्लस वेरिएंट को भारत NCAP में टेस्ट किया गया था। इन दोनों ही वेरिएंट्स में नैच्युरली एस्पिरेटेड इंजन मौजूद था। इन दोनों वेरिएंट्स के साथ ही कार के टर्बो इंजन ऑप्शन वाले मैक्स और प्लस वेरिएंट्स का भी क्रैश टेस्ट किया गया था। क्रैश टेस्ट के दौरान कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 26.19 और चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में 49 में से 35.90 पॉइंट्स दिए गए हैं।

End Of Feed