Citroen C3 Aircross पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट, अभी खरीद पर मिलेगी करीब 2 लाख की छूट

Citroen India ने कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए बंपर डिस्काउंट दिए हैं। फरवरी 2024 में C3 Aircross SUV की खरीद पर पर ग्राहक 1.90 लाख रुपये तक फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर कार के 2023 मॉडल पर मिले हैं।

कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है जो 14.27 लाख तक जाती है

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस पर बंपर ऑफर
  • 1.90 लाख रुपये तक मिला डिस्काउंट
  • फरवरी 2024 में ग्राहकों को मिला लाभ

Citroen C3 Aircross Discount: सिट्रॉएन ने ग्राहकों का मन ललचाने के लिए सी3 एयरक्रॉस एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने फरवरी 2024 में इस कार पर 1.90 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है। ये कंपनी का स्टॉक क्लीयरेंस ऑफर है जहां सी3 एयरक्रॉस के 2023 मॉडल पर ग्राहकों को जबरदस्त लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है जो 14.27 लाख तक जाती है। इसके अलावा सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने 3.5 लाख रुपये तक डिस्काउंट एसयूवी पर दिया है। बता दें कि अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच सी5 एयरक्रॉस की सिर्फ 55 यूनिट ही भारत में बिक पाई हैं।

संबंधित खबरें

हाल में आया ऑटोमैटिक वेरिएंट

संबंधित खबरें

सिट्रॉएन इंडिया ने कुछ दिन पहले ही नई सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक लॉन्च कर दी है। सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स - मैक्स और प्लस में पेश किया है और ये एसयूवी 5-सीटर के साथ 7-सीटर विकल्प में भी उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि सितंबर 2023 से ये एसयूवी भारतीय मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन अब तक ये मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही बेची जा रही थी। अब कंपनी ने इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed