Citroen ने भारत में लॉन्च की नई C3 Aircross, 8.50 लाख से कम दाम में मिले ये फीचर्स

New Citroen C3 Aircross Launched: सिट्रॉएन ने देश में 8.49 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर सी3 एयरक्रॉस लॉन्च कर दी है। कंपनी ने नई सी3 एयरक्रॉस को नए फीचर्स के अलावा अब 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

2024 Citroen C3 Aircross के टॉप मॉडल की कीमत 13.99 लाख तक जाती है

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन ने लॉन्च की नई सी3 एयरक्रॉस
  • 8.49 लाख रुपये रखी शुरुआती कीमत
  • नए फीचर्स के साथ मिला 1 नया इंजन
New Citroen C3 Aircross Launched: सिट्रॉएन इंडिया ने हाल ही में सी3 ऑटोमैटिक की कीमतें उजागर की थी और अब कंपनी ने इसका नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। सिट्रॉएन ने देश में 8.49 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर सी3 एयरक्रॉस लॉन्च कर दी है। कंपनी ने नई सी3 एयरक्रॉस को नए फीचर्स के अलावा अब 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। कंपनी 8 अक्टूबर से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी देना शुरू कर देगी। सी3 एयरक्रॉस को तीन वेरिएंट्स - You, Plus और Max में पेश किया गया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.99 लाख तक जाती है।

नए में क्या-क्या मिला

2024 सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस के कई नए और हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जिससे कार को ताजा अपग्रेड मिल सके। इसके साथ अब ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, रियर एसी वेंट्स, पावर्ड विंग मिरर्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और रियर पवर विंडो को नई जगह पर मिला स्विच दिया गया है। सिट्रॉएन ने सी3 एयरक्रॉस के साथ अब दो इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। कंपनी ने यहां 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिए हैं।
End Of Feed