सेफ्टी में टांय टांय फिस्स निकली ये खूबसूरत कार, क्रैश टेस्ट में मिली 0-स्टार रेटिंग

Citroen C3 Aircross Safety Rating: भारत में भी बिक रही सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का लेटिन एनकैप ने क्रैश टेस्ट करके देखा है। हालांकि इस संस्था ने ब्राजील में बनी कार का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें वयस्कों के लिए 33.01 प्रतिशत स्कोर और बच्चों के लिए 11.37 प्रतिशत अंक मिले हैं।

Citroen C3 Aircross Safety Rating

वयस्कों के लिए 33.01 प्रतिशत स्कोर और बच्चों के लिए 11.37 प्रतिशत अंक मिले हैं।

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस को 0 स्टार
  • लेटिन एनकैप ने किया क्रैश टेस्ट
  • बच्चों और वयस्कों के लिए अनसेफ

Citroen C3 Aircross Safety Rating: भारतीय मार्केट में सिट्रॉएन कई कारों के साथ मौजूदगी दर्ज कर चुकी है और कई नए प्रोडक्ट देश में लॉन्च करने वाली है। इस समय देश के ग्राहक सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने लगे हैं, ऐसे में सिट्रॉएन की एक कार का क्रैश टेस्ट रिजल्द कंपनी के लिए चिंता की बात है। भारत में भी बिक रही सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का लेटिन एनकैप ने क्रैश टेस्ट करके देखा है। हालांकि इस संस्था ने ब्राजील में बनी कार का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें वयस्कों के लिए 33.01 प्रतिशत स्कोर और बच्चों के लिए 11.37 प्रतिशत अंक मिले हैं।

हाल में आया ऑटोमैटिक वेरिएंट

सिट्रॉएन इंडिया ने कुछ दिन पहले ही नई सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक लॉन्च कर दी है। सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स - मैक्स और प्लस में पेश किया है और ये एसयूवी 5-सीटर के साथ 7-सीटर विकल्प में भी उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि सितंबर 2023 से ये एसयूवी भारतीय मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन अब तक ये मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही बेची जा रही थी। अब कंपनी ने इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।

ये भी पढ़ें : Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की जोरदार डिमांड, कंपनी ने कहा प्रोडक्शन बढ़ाएंगे

कौन सा वेरिएंट कितने का

सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक के 5 सीटर प्लस वेरिएंट की देशभर में एक्सशोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है, वहीं 5 सीटर मैक्स वेरिएंट 13.50 लाख रुपये का है। 7 सीटर लेआउट सिर्फ मैक्स वेरिएंट को मिला है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 13.85 लाख रुपये रखी गई है। यानी मैनुअल गियरबॉक्स के मुकाबले ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 1.30 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे। कंपनी ने नए वेरिएंट को केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं दिए हैं और स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर्स ही एसयूवी को मिले हैं।

इंजन और फीचर्स की बात

सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो मैनुअल वेरिएंट में भी मिलता है। एसयूवी का मैनुअल वेरिएंट 109 बीएचपी ताकत और 190 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से लैस वेरिएंट 109 बीएचपी ताकत और 205 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। फीचर्स की बात करें तो रिमोट इंजन स्टार्ट, रिमोट एसी प्रीकंडिशनिंग, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 7-इंच टीएफटी क्लस्टर, यूएसबी चार्जर, तीसरी पंक्ति में एसी वेंट्स, और सभी चार खिड़कियों के लिए वन टच ऑटो डाउन पावर विंडो दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited