सेफ्टी में टांय टांय फिस्स निकली ये खूबसूरत कार, क्रैश टेस्ट में मिली 0-स्टार रेटिंग

Citroen C3 Aircross Safety Rating: भारत में भी बिक रही सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का लेटिन एनकैप ने क्रैश टेस्ट करके देखा है। हालांकि इस संस्था ने ब्राजील में बनी कार का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें वयस्कों के लिए 33.01 प्रतिशत स्कोर और बच्चों के लिए 11.37 प्रतिशत अंक मिले हैं।

वयस्कों के लिए 33.01 प्रतिशत स्कोर और बच्चों के लिए 11.37 प्रतिशत अंक मिले हैं

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस को 0 स्टार
  • लेटिन एनकैप ने किया क्रैश टेस्ट
  • बच्चों और वयस्कों के लिए अनसेफ

Citroen C3 Aircross Safety Rating: भारतीय मार्केट में सिट्रॉएन कई कारों के साथ मौजूदगी दर्ज कर चुकी है और कई नए प्रोडक्ट देश में लॉन्च करने वाली है। इस समय देश के ग्राहक सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने लगे हैं, ऐसे में सिट्रॉएन की एक कार का क्रैश टेस्ट रिजल्द कंपनी के लिए चिंता की बात है। भारत में भी बिक रही सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का लेटिन एनकैप ने क्रैश टेस्ट करके देखा है। हालांकि इस संस्था ने ब्राजील में बनी कार का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें वयस्कों के लिए 33.01 प्रतिशत स्कोर और बच्चों के लिए 11.37 प्रतिशत अंक मिले हैं।

हाल में आया ऑटोमैटिक वेरिएंट

सिट्रॉएन इंडिया ने कुछ दिन पहले ही नई सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक लॉन्च कर दी है। सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स - मैक्स और प्लस में पेश किया है और ये एसयूवी 5-सीटर के साथ 7-सीटर विकल्प में भी उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि सितंबर 2023 से ये एसयूवी भारतीय मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन अब तक ये मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही बेची जा रही थी। अब कंपनी ने इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।

End Of Feed