क्रैश टेस्ट में टांय-टांस फिस्स निकली सिट्रॉएन e-C3, ग्लोबल NCAP ने दी जीरो रेटिंग

Citroen e-C3 Safety Rating: सिट्रॉएन ई-सी3 को ग्लोबल एनकैप द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में जीरो सेफ्टी रेटिंग मिली है। कार को वयस्कों की सुरक्षा के लिए 0 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 1 स्टार दिया गया है।

कंनी ने ई-सी3 ें इलेक्ट्रॉिक स्टेबलिटी कंट्ोल भी ीं िया

मुख्य बातें
  • Citroen e-C3 को मिला जीरो
  • Global NCAP ने दी सेफ्टी रेटिंग
  • पूरी तरह इलेक्ट्रिक है ये कार

Citroen e-C3 Safety Rating: Global NCAP ने हाल में सिट्रॉएन ई-सी3 की सेफ्टी रेटिंग जारी की है और इसे क्रैश टेस्ट में शून्य रेटिंग मिली है। सेफर कार्स फॉर इंडिया कैम्पेन के अंतर्गत ये Crash Test किया गया है जिसमें इस कार को वयस्कों की सुरक्षा के लिए 0 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 1 स्टार दिया गया है। सिट्रॉएन ई-सी3 को इसके पेट्रोल मॉडल सी3 पर आधारित है। ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट में ड्राइवर के सीने की सुरक्षा के लिए बॉडी को कमजोर पाया, वहीं साइड हेड प्रोटेक्शन के लिए भी कार में कुछ नहीं दिया गया। इसके बाद कंपनी ने ई-सी3 में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल भी नहीं दिया।

सिंगल चार्ज में कितनी रेंज

सिट्रॉएन ई-सी3 ईवी के साथ 29.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है, इसकी मदद से सिंगल चार्ज में 320 किमी तक कार को चलाया जा सकता है। कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57 पीएस ताकत और 143 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। 6.8 सेकंड में ही 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली ये ईवी 107 किमी/घंटा टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है। कंपनी का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जर से करीब 1 घंटे में कार की बैटरी 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

End Of Feed