जेब में बड़ी रकम ना होने पर भी खरीद सकेंगे ये इलेक्ट्रिक कार, महंगे पेट्रोल का झंझट खत्म

Citroen India की हालिया लॉन्च C3 हैचबैक को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में लाने वाली है जिसका नाम eC3 होगा. अनुमान है कि ये जनवरी 2023 में लॉन्च होगी.

सिट्रॉए सी3 इले्ट्रि मे 2023 ुरुआ ॉन् कि जान वाल .

मुख्य बातें
  • जल्द भारत आ रही Citroen eC3
  • कम दाम में बेहतरीन लुक और रेंज
  • 2023 की शुरुआत में लॉन्च होगी
Citroen eC3 Soon To Launch In India: फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन की सस्ती हैचबैक सी3 भारत में काफी पसंद की जा रही है. अब कंपनी जल्द इसका इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने वाली है जिसे ईसी3 नाम दिया गया है. ये नया मॉडल नए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो भारी मात्रा में घरेलू पुर्जों से बना है. सीएमपी यानी कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर कई तरह के वाहन तैयार किए जा सकते हैं जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. अब स्टेलांटिस के सीईओ कार्लोस टवरेस ने जानकारी दी है कि सिट्रॉएन सी3 इलेक्ट्रिक को भारत में 2023 की शुरुआत तक लॉन्च किया जाने वाला है.
संबंधित खबरें
मिलेगी 362 किमी तक रेंज!
संबंधित खबरें
सीएमपी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूरोप की पूजो ई-208 में किया जा रहा है जिसके साथ 50 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया गया है. इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर ये बैटरी पैक 136 पीएस ताकत और 260 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में पूजो ई-208 को 362 किमी तक चलाया जा सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नई सिट्रॉएन सी3 इलेक्ट्रिक के साथ भी यही बैटरी पैक दिया जा सकता है. सी3 इलेक्ट्रि को कई बैटरी पैक विकल्प दिए जा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 300 किमी रेंज वाला बैटरी पैक एंट्री लेवल कार के साथ दिया जा सकता है.
संबंधित खबरें
End Of Feed