Citroen की सबसे सस्ती कार C3 की कीमत में इजाफा, जानें नए शुरुआती दाम

Citroen C3 ने अपनी सबसे सस्ती कार C3 हैचबैक की कीमत में 18,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है. कंपनी मार्च में ग्राहकों को अपनी कारों पर जोरदार ऑफर्स भी दे रही है, यानी अभी इसकी बुकिंग आपको घाटा नहीं फायदा पहुंचाएगी.

कंपनी ने सस्ती सी3 के दाम में 18,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है.

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन ने बढ़ाई C3 की कीमत
  • 18,000 रुपये तक बढ़े कार के दाम
  • मार्च में मिल रहे जोरदार ऑफर्स

Citroen C3 Prices Hiked Again: फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार सी3 की कीमत में इजाफा कर दिया है और अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बजट बढ़ा लें. कंपनी ने सस्ती सी3 के दाम में 18,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है, हालांकि कार के टर्बो वेरिएंट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि इसी साल इस कार की कीमत में किया गया ये दूयरा इजाफा है. अब इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये हो चुकी है जो जुलाई 2022 में लॉन्च के समय 5.71 लाख रुपये थी. टॉप मॉडल के लिए कीमत 7.38 लाख रुपये तक जाती है.

संबंधित खबरें

31 मार्च तक मिला फायदा

संबंधित खबरें

अगर आप अभी इस कार की बुकिंग कराते हैं तो आपको घाटा नहीं बल्कि फायदा होगा. सिट्रॉएन ने सी3 पर 50,000 रुपये तक बेनिफिट देने के साथ ही कार पर अलग से 100 फीसदी ऑन-रोड फंडिंग दी है. सिट्रॉएन सी5 की बात करें तो एसयूवी के 2022 मॉडल पर कंपनी ने 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया है. कंपनी ने ग्राहकों को ये फायदा 31 मार्च 2023 तक मुहैया कराया है और दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक अपनी नजदीकी सिट्रॉएल डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि हालिया लॉन्च ई-सी3 इलेक्ट्रिक कार पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है.

संबंधित खबरें
End Of Feed