सस्ती कार खरीदना है तो इसी महीने बुक कर लें Citroen C3, जुलाई से होगी महंगी
Citroen India ने अपनी सबसे सस्ती कार C3 की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी July 2023 से इस कार की कीमत में 17,500 रुपये तक इजाफा करेगी जो इसी साल किया गया तीसरा इजाफा होगा।
इससे पहले कंपनी ने जनवरी और मार्च 2023 में कार की कीमत बढ़ाई थी।
- सिट्रॉएन सी3 जुलाई से होगी महंगी
- 17,500 रुपये तक बढ़ जाएगी कीमत
- इसी साल किया गया तीसरा इजाफा
Citroen C3 Price Hike: सिट्रॉएन इंडिया की सबसे सस्ती कार सी3 को ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। ये कार कम कीमत में बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन के साथ आती है। फीचर्स के मामने में भी सी3 काफी अच्छा विकल्प है, लेकिन अब कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने वाली है। जुलाई 2023 से कंपनी इस किफायती कार की कीमत में 17,500 रुपये तक बढ़ोतरी करने वाली है और इसी साल ये तीसरी बार होगा जब सिट्रॉएन सी3 की कीमत बढ़ाएगी। इससे पहले कंपनी ने जनवरी और मार्च 2023 में कार की कीमत बढ़ाई थी।
ये भी पढ़ें : ग्राहकों की आंख का तारा 2023 हीरो सुपर स्प्लैंडर लॉन्च, कीमत 83,368 रुपये से शुरू
6 महीने में 62,500 रुपये महंगी हुई
सिट्रॉएन सी3 की कीमत में हुई ताजा बढ़ोतरी को मिलाकर बीते 6 महीने में कंपनी ने इस कार की कीमत में 62,500 रुपये तक इजाफा कर दिया है। बता दें कि 5.70 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर पहली बार इस कार को भारत में लॉन्च किया गया था। अब जुलाई 2023 से नई सिट्रॉएन सी3 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये हो जाएगी। अगर आप सी3 का टॉप मॉडल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 8.05 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत ये उपलब्ध है।
कुछ समय पहले आई शाइन
कुछ समय पहले ही कंपनी ने सी3 का 2023 शाइन मॉडल लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये। नई सिट्रॉएन सी3 का नया वेरिएंट चार वर्जन - शाइन, शाइन वाइब पैक, शाइन डुअल टोन और शाइन डुअल टोन के साथ वाइब पैक में पेश किया है। मुकाबले की बात करें तो कोई भी गाड़ी इतनी स्टाइलिश नहीं है और अगर आप टाटा या मारुति के फैन नहीं है तो एंट्री लेवल कार बजट में इसे चुनने से पहले सोचेंगे भी नहीं।
फील वेरिएंट की तुलना में अलग
कंपनी ने फील वेरिएंट के मुकाबले नई सी3 शाइन के साथ अलग से कई सारे फीचर्स दिए हैं। इनमें इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट आईआरवीएम, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, रियर स्किड प्लेट्स और रियर डिफॉगर शामिल हैं। कंपनी ने इस कार के साथ सिट्रॉएन कनेक्ट ऐप भी दी है जो 35 कनेक्टिविटी फीचर्स सी3 के साथ जोड़ती है।
कितना दमदार है कार का इंजन
सिट्रॉएन ने सी3 के शाइन वेरिएंट में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया है जो 80 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को खासतौर पर सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। बता दें कि 7.60 लाख रुपये सिट्रॉएन सी3 शाइन के बेस वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत है, शाइन वाइब पैक की कीमत 7.72 लाख रुपये है। सी3 शाइन डुअल टोन के लिए 7.75 लाख रुपये, वहीं शाइन डुअल टोन वाइब पैक के लिए 7.87 लाख रुपये कीमत रखी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited