सस्ती कार खरीदना है तो इसी महीने बुक कर लें Citroen C3, जुलाई से होगी महंगी

Citroen India ने अपनी सबसे सस्ती कार C3 की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी July 2023 से इस कार की कीमत में 17,500 रुपये तक इजाफा करेगी जो इसी साल किया गया तीसरा इजाफा होगा।

इससे पहले ंप ने नव और मार्च 2023 मे की कीमत बढ़ाई थी

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन सी3 जुलाई से होगी महंगी
  • 17,500 रुपये तक बढ़ जाएगी कीमत
  • इसी साल किया गया तीसरा इजाफा

Citroen C3 Price Hike: सिट्रॉएन इंडिया की सबसे सस्ती कार सी3 को ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। ये कार कम कीमत में बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन के साथ आती है। फीचर्स के मामने में भी सी3 काफी अच्छा विकल्प है, लेकिन अब कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने वाली है। जुलाई 2023 से कंपनी इस किफायती कार की कीमत में 17,500 रुपये तक बढ़ोतरी करने वाली है और इसी साल ये तीसरी बार होगा जब सिट्रॉएन सी3 की कीमत बढ़ाएगी। इससे पहले कंपनी ने जनवरी और मार्च 2023 में कार की कीमत बढ़ाई थी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : ग्राहकों की आंख का तारा 2023 हीरो सुपर स्प्लैंडर लॉन्च, कीमत 83,368 रुपये से शुरू

संबंधित खबरें

6 महीने में 62,500 रुपये महंगी हुई

संबंधित खबरें
End Of Feed