Citroen Basalt के सभी वेरिएंट्स की कीमत उजागर, बेस मॉडल का दाम बेहद आकर्षक

Citroen Basalt All Variant Price: सिट्रॉएन इंडिया ने हाल में नई बसाल्ट कूपे एसयूवी लॉन्च की है जिसके सभी वेरिएंट्स की कीमत अब सामने आ गई है। एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 13.62 लाख रुपये तक जाती है। 31 अक्टूबर 2024 तक कार की बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये कूपे एसयूवी उपलब्ध होगी।

Citroen Basalt Coupe SUV Prices

31 अक्टूबर 2024 तक कार की बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये Basalt SUV उपलब्ध होगी।

मुख्य बातें
  • Citroen Basalt के सभी वेरिएंट की कीमत
  • 7.99 लाख से 13.62 लाख तक है कीमत
  • इस कीमत पर बहुत आकर्षक Coupe SUV

Citroen Basalt All Variant Price: सिट्रॉएन इंडिया ने हाल में नई बसाल्ट कूपे एसयूवी लॉन्च की है जिसकी सभी वेरिएंट्स की कीमत अब कंपनी ने उजागर कर दी है। कंपनी ने इस कार की इंट्रोडक्टरी कीमत 7.99 लाख रुपये रखी है जो बेहद आकर्षक है। 31 अक्टूबर 2024 तक कार की बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये कूपे एसयूवी उपलब्ध होगी। दिखने में ये बहुत कुछ आगामी टाटा कर्व एसयूवी जैसी भी है। हालांकि बसाल्ट सिट्रॉएन इंडिया की नई एसयूवी है जो दिखने में वाकई बहुत आकर्षक है। इसके साथ 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिले हैं, वहीं बॉडी क्लैडिंग भी इसे काफी आकर्षक बनाती है जो मैट फिनिश में आई है।

बाकी सभी वेरिएंट्स के दाम

सिट्रॉएन इंडिया ने अब अपनी हालिया लॉन्च बसाल्ट एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत बता दी है। इसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसके बाद 1.2 प्लस वरेएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है, वहीं 1.2 टर्बो प्लस वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है। 1.2 टर्बो एटी प्लस की कीमत 12.79 लाख रुपये रखी है। 1.2 टर्बो मैक्स की कीमत 12.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल 1.2 टर्बो एटी मैक्स की एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें : इंतजार हुआ खत्म, Mahindra ने बहुत आकर्षक कीमत पर लॉन्च की नई Thar Roxx 5-Door SUV

फीचर्स और एक्विपमेंट्स

सिट्रॉएन बसाल्ट के साथ सी3 एयरक्रॉस की अंडरपिनिंग्स मिली हैं, वहीं इसकी झुकती हुई रूफलाइन इसके पिछले हिस्से में लगे स्पॉइलर तक जाती है। टेललाइट एलईडी जैसी दिखती है, लेकिन ये पारंपरिक लाइट बल्ब वाली है। इसे 5 रंगों - पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, गार्नेट रेड और कॉस्मो ब्लू में उपलब्ध कराया गया है। केबिन में झांकें तो अच्छी डिजाइन वाले डैशबोर्ड पर 10.25-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन, 7-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 15 वाट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे कई फीचर्स मिले हैं।

सनरूफ नदारद, दमदार इंजन

भारत में ग्राहकों को फिलहाल एसयूवी के साथ सनरूफ बहुत पसंद आ रही है, हालांकि सिट्रॉएन ने बसाल्ट के साथ पैनोरमिक सनरूफ नहीं दी है। ये फीचर टाटा कर्व के साथ मिलने वाला है। कंपनी ने इस कूपे एसयूवी के साथ 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 81 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी बसाल्ट को मिला जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। ये दमदार इंजन 108 बीएचपी ताकत और 195 से 210 एनएम तक पीक टॉर्क जनरेट करता है। दावा है कि ये 19.5 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited