Citroen Basalt के सभी वेरिएंट्स की कीमत उजागर, बेस मॉडल का दाम बेहद आकर्षक

Citroen Basalt All Variant Price: सिट्रॉएन इंडिया ने हाल में नई बसाल्ट कूपे एसयूवी लॉन्च की है जिसके सभी वेरिएंट्स की कीमत अब सामने आ गई है। एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 13.62 लाख रुपये तक जाती है। 31 अक्टूबर 2024 तक कार की बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये कूपे एसयूवी उपलब्ध होगी।

31 अक्टूबर 2024 तक कार की बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये Basalt SUV उपलब्ध होगी

मुख्य बातें
  • Citroen Basalt के सभी वेरिएंट की कीमत
  • 7.99 लाख से 13.62 लाख तक है कीमत
  • इस कीमत पर बहुत आकर्षक Coupe SUV

Citroen Basalt All Variant Price: सिट्रॉएन इंडिया ने हाल में नई बसाल्ट कूपे एसयूवी लॉन्च की है जिसकी सभी वेरिएंट्स की कीमत अब कंपनी ने उजागर कर दी है। कंपनी ने इस कार की इंट्रोडक्टरी कीमत 7.99 लाख रुपये रखी है जो बेहद आकर्षक है। 31 अक्टूबर 2024 तक कार की बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये कूपे एसयूवी उपलब्ध होगी। दिखने में ये बहुत कुछ आगामी टाटा कर्व एसयूवी जैसी भी है। हालांकि बसाल्ट सिट्रॉएन इंडिया की नई एसयूवी है जो दिखने में वाकई बहुत आकर्षक है। इसके साथ 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिले हैं, वहीं बॉडी क्लैडिंग भी इसे काफी आकर्षक बनाती है जो मैट फिनिश में आई है।

बाकी सभी वेरिएंट्स के दाम

सिट्रॉएन इंडिया ने अब अपनी हालिया लॉन्च बसाल्ट एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत बता दी है। इसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसके बाद 1.2 प्लस वरेएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है, वहीं 1.2 टर्बो प्लस वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है। 1.2 टर्बो एटी प्लस की कीमत 12.79 लाख रुपये रखी है। 1.2 टर्बो मैक्स की कीमत 12.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल 1.2 टर्बो एटी मैक्स की एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये रखी गई है।

End Of Feed