Citroen Basalt की डिलीवरी भारत में हुई शुरू, इस वेरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड

Citroen Basalt Delivery Begins: सिट्रॉएन इंडिया ने ग्राहकों को हालिया लॉन्च बसाल्ट कूपे एसयूवी की डिलीवरी ग्राहकों को देना शुरू कर दी है। बसाल्ट कूपे एसयूवी की इंट्रोडक्टरी कीमत 7.99 लाख रुपये है जो बेहद आकर्षक है। 31 अक्टूबर 2024 तक कार की बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये कार उपलब्ध होगी।

अब तक हुई कुल बुकिंग का 60 से ज्यादा हिस्सा एसयूवी के मैक्स वेरिएंट के लिए आया है

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन बसाल्ट की डिलीवरी शुरू
  • दिल्ली में पहले ग्राहक को मिली कार
  • मैक्स वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग

Citroen Basalt Delivery Begins: सिट्रॉएन इंडिया ने ग्राहकों को हालिया लॉन्च बसाल्ट कूपे एसयूवी की डिलीवरी ग्राहकों को देना शुरू कर दी है। कंपनी ने पहली कार दिल्ली में अपने ग्राहक को डिलीवर की है। बता दें कि तक हुई कुल बुकिंग का 60 से ज्यादा हिस्सा एसयूवी के मैक्स वेरिएंट के लिए आया है। सिट्रॉएन इंडिया ने बसाल्ट कूपे एसयूवी की इंट्रोडक्टरी कीमत 7.99 लाख रुपये रखी है जो बेहद आकर्षक है। 31 अक्टूबर 2024 तक कार की बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये कूपे एसयूवी उपलब्ध होगी। दिखने में ये बहुत कुछ आगामी टाटा कर्व एसयूवी जैसी भी है।

बाकी सभी वेरिएंट्स के दाम

सिट्रॉएन इंडिया ने अब अपनी हालिया लॉन्च बसाल्ट एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत बता दी है। इसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसके बाद 1.2 प्लस वरेएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है, वहीं 1.2 टर्बो प्लस वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है। 1.2 टर्बो एटी प्लस की कीमत 12.79 लाख रुपये रखी है। 1.2 टर्बो मैक्स की कीमत 12.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल 1.2 टर्बो एटी मैक्स की एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिले हैं, वहीं बॉडी क्लैडिंग भी इसे काफी आकर्षक बनाती है जो मैट फिनिश में आई है।

End Of Feed