सिट्रॉएन ने बढ़ाई हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक सी3 की कीमत, जानें कितने बढ़े दाम

Citroen India ने हालिया लॉन्च eC3 की कीमत में 11,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है। अब इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपये हो गई है। टॉप मॉडल की कीमत 12.79 लाख तक जाती है।

कंपनी ने इसे चार वेरिएंट्स - लिव, फील, फील वाइब पैक और फील डुअल टोन वाइब पैक में पेश किया है।

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन ईसी3 के दाम में बढ़ोतरी
  • 11,000 रुपये तक महंगी हुई कार
  • 11.61 लाख रुपये शुरुआती कीमत

Citroen eC3 Price Hike: सिट्रॉएन इंडिया को सी3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ईसी3 लॉन्च किए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। अब कंपनी ने त्योहारी सीजन में इस इलेक्ट्रिक कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत में 11,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट्स - लिव, फील, फील वाइब पैक और फील डुअल टोन वाइब पैक में पेश किया है। दाम बढ़ने के बाद कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.61 लाख रुपये हो गई है, टॉप मॉडल की कीमत 12.79 लाख रुपये तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टिआगो ईवी से होने वाला है, हालांकि ये इससे कुछ महंगी है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

सिट्रॉएन ई-सी3 ईवी के साथ 29.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है, इसकी मदद से सिंगल चार्ज में 320 किमी तक कार को चलाया जा सकता है। कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57 पीएस ताकत और 143 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। 6.8 सेकंड में ही 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली ये ईवी 107 किमी/घंटा टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है। कंपनी का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जर से करीब 1 घंटे में कार की बैटरी 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

End Of Feed