नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई 2023 Citroen C3, अब और भी पैसा वसूल

Citroen India ने 2023 C3 हैचबैक देश में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने नए वेरिएंट को नई नए फीचर्स से लैस किया है जिनमें कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं।

ंपनी सका 2023 ॉडल ॉन्च िया िसकी ुरुआती क्सशोरूम ीमत 7.60 ाख ुपये

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन ने लॉन्च की नई सी3
  • नए फीचर्स से लैस है नई कार
  • कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल

2023 Citroen C3 Launched In India With New Features: सिट्रॉएन की भारतीय मार्केट में सबसे सस्ती सी3 हैचबैक ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई है। अब कंपनी ने इसका 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये। नई सिट्रॉएन सी3 का नया वेरिएंट चार वर्जन - शाइन, शाइन वाइब पैक, शाइन डुअल टोन और शाइन डुअल टोन के साथ वाइब पैक में पेश किया है। मुकाबले की बात करें तो कोई भी गाड़ी इतनी स्टाइलिश नहीं है और अगर आप टाटा या मारुति के फैन नहीं है तो एंट्री लेवल कार बजट में इसे चुनने से पहले सोचेंगे भी नहीं।

संबंधित खबरें

2023 Citroen C3 Shine Connectivity Features

संबंधित खबरें

फील वेरिएंट की तुलना में कितना अलग

संबंधित खबरें
End Of Feed