Citroen C3 Aircross एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, धाकड़ लुक के साथ मिले नए फीचर्स

Citroen ने भारतीय मार्केट में नई C3 Aircross मिडसाइज एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। नई सी3 एयरक्रॉस को कई बड़े बदलाव दिए गए हैं जो काफी आकर्षक हैं।

अगले कुछ दिन में इस टॉप मॉडल मैक्स की कीमत का ऐलान भी हो जाएगा

मुख्य बातें
  • 2023 सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस लॉन्च
  • इंट्रोडक्टरी कीमत 9.99 लाख रुपये
  • भारत में जोरदार है इसका मुकाबला

New Citroen C3 Aircross: फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन ने आखिरकार भारत में नई सी3 एयरक्रॉस मिडसाइज एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी इंट्रोडक्टरी एक्सशोरू कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने फिलहाल इस कार का बेस वेरिएंट ही लॉन्च किया है, हालांकि अगले कुछ दिन में इस टॉप मॉडल मैक्स की कीमत का ऐलान भी हो जाएगा। कंपनी ने 25,000 रुपये टोकन के साथ इस कार की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है और 15 अक्टूबर से ग्राहकों को सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस की बुकिंग मिलना शुरू हो जाएगी।

कितना खास है यू वेरिएंट

सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस के बेस मॉडल 5-सीटर व्यवस्था में आया है जिसका मतलब इस कार में 7-सीटर मॉडल की तरह छत पर लगे एसी वेंट्स नहीं मिलेंगे। इसके अलावा नई कार को जो फीचर्स नहीं मिले हैं उनमें 10.2 इंच टचस्क्रीन, स्पीकर्स, रिवर्स कैमरा, रियर वाइपर, रियर डिफॉगर और यूएसबी चार्जर्स शामिल हैं। कार के बेस मॉडल को लगभग सभी सेफ्टी फीचर्स मिले हैं जिनमें 2 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, टीपीएमएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं।

End Of Feed