इस कंपनी ने अपनी कारों पर दिया 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट, लूट लें मौका

फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen ने C3 और C5 पर 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है जिसका फायदा ग्राहकों को 31 मार्च 2023 तक मिलने वाला है. अनुमान है कि अप्रैल 2023 से सभी कंपनियां वाहनों की कीमत बढ़ाएंगी.

सिट्रॉएन ने मार्च 2023 में अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट देने का ऐलान कर दिया है.

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन कारों पर बंपर डिस्काउंट
  • 31 मार्च 2023 तक मिलेगा फायदा
  • अप्रैल में महंगी हो़ सकती हैं गाडियां!

Citroen India Offering Bumper Discounts: होली आते ही यानी मार्च 2023 में सभी निर्माता अपनी कारों पर छप्पर फाड़ देने लगती हैं ताकि ग्राहकों को त्यौहारी सीजन में फायदा पहुंचाया जा सके. देश में सभी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां बीते कुछ साल से नया वित्त वर्ष शुरू होते ही अपनी कारों की कीमतें बढ़ा देती हैं. हालांकि कीमत बढ़ने का जहां अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं इस महीने ग्राहकों के पास सस्ती कार खरीदने का विकल्प उपलब्ध है. सिट्रॉएन ने मार्च 2023 में अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट देने का ऐलान कर दिया है. ये सभी ऑफर्स अलग-अलग मॉडल्स और डीलरशिप पर भिन्न होंगे.

31 मार्च तक मिला फायदा

फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन ने सी3 पर 50,000 रुपये तक बेनिफिट देने के साथ ही कार पर अलग से 100 फीसदी ऑन-रोड फंडिंग दी है. सिट्रॉएन सी5 की बात करें तो एसयूवी के 2022 मॉडल पर कंपनी ने 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया है. कंपनी ने ग्राहकों को ये फायदा 31 मार्च 2023 तक मुहैया कराया है और दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक अपनी नजदीकी सिट्रॉएल डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि हालिया लॉन्च ई-सी3 इलेक्ट्रिक कार पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है.

End Of Feed