Citroen Basalt Coupe SUV 9 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च, दिखती है बहुत जोरदार

Citroen Basalt Launch Date: सिट्रॉएन इंडिया 9 अगस्त को नई बसाल्ट कूपे एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो दिखने में बहुत जोरदार है। कंपनी ने मार्च 2024 में इसका प्री-प्रोडक्शन मॉडल दिखाया था और प्रोडक्शन मॉडल दिखने में लगभग वैसा ही है।

दिखने में ये बहुत कुछ आगामी टाटा कर्व एसयूवी जैसी भी है

मुख्य बातें
  • 9 अगस्त को लॉन्च होगी नई बसाल्ट
  • शानदार लुक वाली नई सिट्रॉएन कार
  • दमदार है कूपे स्टाइल की ये एसयूवी

Citroen Basalt Launch Date: सिट्रॉएन इंडिया 9 अगस्त को नई बसाल्ट कूपे एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने मार्च 2024 में इसका प्री-प्रोडक्शन मॉडल दिखाया था और प्रोडक्शन मॉडल दिखने में लगभग वैसा ही है। अब कंपनी कल इसकी कीमतों का ऐलान करेगी। दिखने में ये बहुत कुछ आगामी टाटा कर्व एसयूवी जैसी भी है। हालांकि बसाल्ट सिट्रॉएन इंडिया की नई एसयूवी है जो दिखने में वाकई बहुत आकर्षक है। इसके साथ 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिले हैं, वहीं बॉडी क्लैडिंग भी इसे काफी आकर्षक बनाती है जो मैट फिनिश में आई है।

फीचर्स और एक्विपमेंट्स

सिट्रॉएन बसाल्ट के साथ सी3 एयरक्रॉस की अंडरपिनिंग्स मिली हैं, वहीं इसकी झुकती हुई रूफलाइन इसके पिछले हिस्से में लगे स्पॉइलर तक जाती है। टेललाइट एलईडी जैसी दिखती है, लेकिन ये पारंपरिक लाइट बल्ब वाली है। इसे 5 रंगों - पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, गार्नेट रेड और कॉस्मो ब्लू में उपलब्ध कराया गया है। केबिन में झांकें तो अच्छी डिजाइन वाले डैशबोर्ड पर 10.25-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन, 7-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 15 वाट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे कई फीचर्स मिले हैं।

End Of Feed