Citroen ने हटाया नई C3 Aircross SUV से पर्दा, भारत में बहुत जल्द होगी लॉन्च

Citroen India ने नई C3 Aircross SUV से पर्दा हटा लिया है। कंपनी का कहना है कि इसकी इंजीनियरिंग और डिजाइन भारत में हुई है और नई कार के 90 फीसदी पुर्जे देश में ही बनाए गए हैं। इसका मतलब कीमत आकर्षक होगी।

इसे 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस से हटा पर्दा
  • 2023 के मध्य तक लॉन्च होगी SUV
  • आकर्षक कीमत पर पेश की जाएगी

New Citroen C3 Aircross Breaks Cover: सिट्रॉएन इंडिया ने नई सी3 एयरक्रॉस से भारतीय मार्केट में पर्दा हटा लिया है। यह असल में सी3 हैचबैक का मिडसाइज एसयूवी वर्जन है जो दिखने में बहुत कुछ सी3 जैसी ही है। कुल मिलाकर इसे सी3 की कजिन कहा जा सकता है। इस नई एसयूवी के 90 प्रतिशत पुर्जे भारत में ही बनाए गए हैं, यही वजह है कि कंपनी ने सी3 एयरक्रॉस को भारत में इंजीनियर्ड और डेवेलप्ड बनाता है। कंपनी ने इस एसयूवी को 5 प्लस टू सीटिंग व्यवस्था में लॉन्च किया है। सिट्रॉएन आरामदायक केबिन के लिए मशहूर है और इस कार की सीट्स भी काफी कम्फर्टेबल हैं।

2023 के मध्य में लॉन्च होगी कार

सिट्रॉएन इंडिया नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को 2023 के मध्य तक देश में लॉन्च करने वाली है। दिखने में नई सी3 एयरक्रॉस बहुत जोरदार है और इसे 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। इसके ज्यादातर पुर्जे लोकल होने का मतलब है कंपनी इसे बहुत आकर्षक कीमत पर लॉन्च करने वाली है। कार का केबिन आधुनिक नजर आया है जो हाइटेक फीचर्स से लैस होगा, इसके अलावा कार में जोरदार लुक वाले 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

End Of Feed