अभी लॉन्च नहीं हुई C3 Aircross SUV और इलेक्ट्रिक अवतार पर आ गई जानकारी
Citroen India ने कुछ दिन पहले ही नई C3 Aircross SUV से पर्दा हटाया है जिसे 2023 के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब रिपोर्ट में सामने आया है कि 2024 की शुरुआत तक इसका इलेक्ट्रिक अवतार आने वाला है।
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का इलेक्ट्रिक वर्जन 2024 की शुरुआत तक लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई है।
- सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक
- अभी सी3 एयरक्रॉस का लॉन्च बाकी
- 2024 तक आएगी इलेक्ट्रिक वर्जन
Citroen C3 Electric: सिट्रॉएन ने हाल में नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी से पर्दा हटाया है और इसे देश में जल्द लॉन्च किया जाना है। अभी इस कार की बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है कि रिपोर्ट्स में एक नई जानकारी सामने आई है। कंपनी ने जिस तरह सी3 हैचबैक मार्केट में लॉन्च करने के कुछ समय बाद ही इसका इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया था, उसी तर्ज पर सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी 2024 की शुरुआत तक लॉन्च किए जाने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।
हाल में हटाया नई कार से पर्दा
सिट्रॉएन इंडिया ने से हाल में पर्दा हटाया है और इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। इस नई एसयूवी के 90 प्रतिशत पुर्जे भारत में ही बनाए गए हैं, यही वजह है कि कंपनी ने सी3 एयरक्रॉस को भारत में इंजीनियर्ड और डेवेलप्ड बनाता है। कंपनी ने इस एसयूवी को 5 प्लस टू सीटिंग व्यवस्था में लॉन्च किया है। सिट्रॉएन आरामदायक केबिन के लिए मशहूर है और इस कार की सीट्स भी काफी कम्फर्टेबल हैं।
2023 के मध्य में लॉन्च होगी कार
सिट्रॉएन इंडिया नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को 2023 के मध्य तक देश में लॉन्च करने वाली है। दिखने में नई सी3 एयरक्रॉस बहुत जोरदार है और इसे 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। इसके ज्यादातर पुर्जे लोकल होने का मतलब है कंपनी इसे बहुत आकर्षक कीमत पर लॉन्च करने वाली है। कार का केबिन आधुनिक नजर आया है जो हाइटेक फीचर्स से लैस होगा, इसके अलावा कार में जोरदार लुक वाले 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
एयरक्रॉस फैमिली की दूसरी कार
सिट्रॉएन इंडिया द्वारा लॉन्च की गई नई सी3 एसयूवी देश में कंपनी की दूसरा एयरक्रॉस मॉडल है। इस कार को खासतौर पर अतर्राष्ट्रीय मार्केट के लिए तैयार किया था जो सिट्रॉएन के सी-क्यूब्ड प्रोग्राम हिस्सा है। इसकी शुरुआत 2019 से हुई थी और 2022 से 2024 तक चलने वाला है। इस एसयूवी की आकार 4.3 मीटर है जिससे साफ होता है कि ये सब 4 मीटर कार नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
Hero MotorCycles: हीरो की ये बाइक्स भारत में हुईं बंद, यहां जानें वजह
इतने लाख घरों की फैमिली SUV बनी नई Maruti Grand Vitara, पैसा वसूल है ये डील
Skoda Kylaq ने लोगों को जमकर रिझाया, 10 दिनों में ही इतने लोगों ने कर ली है बुकिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited