अभी लॉन्च नहीं हुई C3 Aircross SUV और इलेक्ट्रिक अवतार पर आ गई जानकारी

Citroen India ने कुछ दिन पहले ही नई C3 Aircross SUV से पर्दा हटाया है जिसे 2023 के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब रिपोर्ट में सामने आया है कि 2024 की शुरुआत तक इसका इलेक्ट्रिक अवतार आने वाला है।

सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का इलेक्ट्रिक वर्जन 2024 की शुरुआत तक लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई है

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक
  • अभी सी3 एयरक्रॉस का लॉन्च बाकी
  • 2024 तक आएगी इलेक्ट्रिक वर्जन

Citroen C3 Electric: सिट्रॉएन ने हाल में नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी से पर्दा हटाया है और इसे देश में जल्द लॉन्च किया जाना है। अभी इस कार की बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है कि रिपोर्ट्स में एक नई जानकारी सामने आई है। कंपनी ने जिस तरह सी3 हैचबैक मार्केट में लॉन्च करने के कुछ समय बाद ही इसका इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया था, उसी तर्ज पर सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी 2024 की शुरुआत तक लॉन्च किए जाने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।

हाल में हटाया नई कार से पर्दा

सिट्रॉएन इंडिया ने से हाल में पर्दा हटाया है और इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। इस नई एसयूवी के 90 प्रतिशत पुर्जे भारत में ही बनाए गए हैं, यही वजह है कि कंपनी ने सी3 एयरक्रॉस को भारत में इंजीनियर्ड और डेवेलप्ड बनाता है। कंपनी ने इस एसयूवी को 5 प्लस टू सीटिंग व्यवस्था में लॉन्च किया है। सिट्रॉएन आरामदायक केबिन के लिए मशहूर है और इस कार की सीट्स भी काफी कम्फर्टेबल हैं।

End Of Feed