Citroen ने लॉन्च किया C3 हैचबैक का 2024 मॉडल, कम दाम में मिलेंगे पैसा वसूल फीचर्स

Updated Citroen C3 Launched: सिट्रॉएन इंडिया ने 2024 मॉडल सी3 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 9.42 लाख तक जाती है। सिट्रॉएन ने अब सी3 के साथ वो फीचर्स दिए हैं जो इसकी बड़ी बहन सी3 एयरक्रॉस के साथ मिलते हैं।

इसे अब तक कंपनी ने सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध कराया था

मुख्य बातें
  • अपडेटेड सिट्रॉएन सी3 भारत में लॉन्च
  • 6.16 लाख रुपये शुरुआती रखी कीमत
  • अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लोडेड

Updated Citroen C3 Launched: सिट्रॉएन इंडिया ने अपडेटेड फीचर्स के साथ नई सी3 हैचबैक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 9.42 लाख तक जाती है। सिट्रॉएन ने अब सी3 के साथ वो फीचर्स दिए हैं जो इसकी बड़ी बहन सी3 एयरक्रॉस के साथ मिलते हैं। इस हैचबैक में जो सबसे बड़ बदलाव है वो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। इसे अब तक कंपनी ने सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध कराया था। नई सिट्रॉएन सी3 के साथ अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिला है, हालांकि इसकी कीमत का ऐलान अब तक नहीं किया गया है।

नए में क्या-क्या मिला

2024 मॉडल सिट्रॉएन सी3 दिखने में पिछले मॉडल जैसी ही है, इसमें ज्यादातर बदलाव केबिन में हुए हैं। नई हैचबैक के टॉप मॉडल में अब प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप मिले हैं। इसके अलावा हुए मामूली बदलाव में इलेक्ट्रिक विंग मिरर शामिल है जिसके साथ अब इंडिकेटर दिए गए हैं। हालांकि ये फीचर भी आपको टॉप वेरिएंट में ही देखने को मिलेगा। इंटीरियर पर नजर डालें तो नई सी3 को अब 7.0-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी शाइन वेरिएंट के साथ दिए गए हैं। ये कार अब 6 एयरबैग्स के साथ उपलब्ध होगी।

End Of Feed