Citroen ने लॉन्च किया अपनी सबसे सस्ती कार का नया टर्बो वेरिएंट, कीमत आकर्षक
Citroen India ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार C3 का नया Turbo Petrol वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपग्रेड किया गया है। नए टर्बो वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये रखी गई है।
नई कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये है।
मुख्य बातें
- सिट्रॉएन सी3 का नया टर्बो वेरिएंट
- 8.28 लाख रुपये शुरुआती कीमत
- नए ईंधन नियमों के अनुकूल हुआ
New Citroen C3 Turbo Petrol: सिट्रॉएन इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती कार सी3 का नया टर्बो पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया है जो बीएस6 फेज 2 ईंधन नियमों के हिसाब से अपग्रेड होकर आया है। नए मॉडल को कंपनी ने लेटेस्ट जनरेशन वाला 110 टर्बो इंजन दिया है जो 19.3 किमी/लीटर माइलेज देता है, ये एआरएआई का दावा है। नई कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने टर्बो पेट्रोल मॉडल रेंज में नया शाइन वेरिएंट भी जोड़ा है।
किस मॉडल की कीमत कितनी
- फील डुअल टोन : 8.28 लाख रुपये, एक्सशोरूम
- फील डुअल टोन वाइब पैक : 8.43 लाख
- शाइन डुअल टोन : 8.80 लाख
- शाइन डुअल टोन : 8.92 लाख
कितना दमदार है टर्बो इंजन
नई सिट्रॉएन सी3 टर्बो के साथ नया प्योरटेक 110 टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो 109 बीएचपी ताकत और 190 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने नए मॉडल को सेफ्टी में भी पहले से बेहतर बनाया है और कई नए फीचर्स सी3 टर्बो के साथ जोड़े हैं। इनमें ईएसपी, हिल होल्ड, इंजन स्टार्ट/स्टॉप और टीपीएमएस शामिल हैं।
फीचर्स से लोडेड है हैचबैक
सिट्रॉएन ने नई सीट3 टर्बो के साथ इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, मैनुअल डे/नाइट आईआरवीएम और माई सिट्रॉएन कनेक्ट स्मार्टफोन जैसे फीचर्स भी दिए हैं। एक्सटीरियर की बात करें तो नए वेरिएंट को 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर स्किड प्लेट्स, रियर वाइपर के साथ वॉशर और रियर डिफॉगर दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited