Citroen ने लॉन्च किया अपनी सबसे सस्ती कार का नया टर्बो वेरिएंट, कीमत आकर्षक

Citroen India ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार C3 का नया Turbo Petrol वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपग्रेड किया गया है। नए टर्बो वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये रखी गई है।

की शुुआती एक्सोरूम कीमत 8.28 लाख ुपये है

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन सी3 का नया टर्बो वेरिएंट
  • 8.28 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • नए ईंधन नियमों के अनुकूल हुआ

New Citroen C3 Turbo Petrol: सिट्रॉएन इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती कार सी3 का नया टर्बो पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया है जो बीएस6 फेज 2 ईंधन नियमों के हिसाब से अपग्रेड होकर आया है। नए मॉडल को कंपनी ने लेटेस्ट जनरेशन वाला 110 टर्बो इंजन दिया है जो 19.3 किमी/लीटर माइलेज देता है, ये एआरएआई का दावा है। नई कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने टर्बो पेट्रोल मॉडल रेंज में नया शाइन वेरिएंट भी जोड़ा है।

संबंधित खबरें

किस मॉडल की कीमत कितनी

संबंधित खबरें

- फील डुअल टोन : 8.28 लाख रुपये, एक्सशोरूम

संबंधित खबरें
End Of Feed