27 अप्रैल को हटेगा नई Citroen C3 Aircross से पर्दा, जोरदार होगा मुकाबला
Citroen India 27 अप्रैल को भारतीय मार्केट के लिए नई C3 Aircross SUV से पर्दा हटाने वाली है। ये नई कार संभवतः 5 और 7-सीटर लेआउट में पेश की जाएगी और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका जोरदार मुकाबला होगा।
नई सी3 एयरक्रॉस को सी3 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है।
- 27 को पेश होगी नई सी3 एयरक्रॉस
- भारत में लिए डिजाइन की गई कार
- सेगमेंट में जोरदार मुकाबला करेगी
Citroen C3 Aircross Teaser Out: सिट्रॉएन ने 27 अप्रैल को डेब्यू से पहले नई सी3 एयरक्रॉस का टीजर जारी कर दिया है। इस एसयूवी को भारतीय मार्केट में लिए डिजाइन किया गया है और कुछ समय बाद कंपनी यहीं से इसका निर्यात अन्य देशों में भी शुरू करेगी। ये देश में कंपनी की चौथी कार होगी, इससे पहले सिट्राएन इंडिया की सी5 एयरक्रॉस, सी3 और ई-सी3 लॉन्च की जा चुकी हैं। नई सी3 एयरक्रॉस को सी3 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली सी3 एयरक्रॉस की तुलना में नया मॉडल काफी अलग है।
टीजर में सामने आया बहुत कुछ
सिट्रॉएन इंडिया द्वारा जारी टीजर में कार की बहुत सी जानकारी सामने आ गई है। इसमें साफ हो गया है कि नई सी3 एयरक्रॉस की डिजाइन मौजूदा सी3 जैसी ही होगी, यहां स्प्लिट डीआरएल और हेडलैंप सेटअप एक जैसे होंगे। अनुमान है कि कंपनी इसे सिग्नेचर टू-टोन कलर देगी। ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि नई सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस 2 और 3 कतार, यानी 5 और 7-सीटर वेरिएंट में लॉन्च की जाने वाली है। नई कार को बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एयरकॉन और सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कितना दमदार होगा कार का इंजन
सिट्रॉएन ने नई सी3 को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन एसयूवी के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यही इंजन कंपनी ने सी3 के साथ भी उपलब्ध कराया है। ये इंजन 110 बीएचपी ताकत और 190 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। इसके अलावा कार के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है। गौरतलब है कि भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट काफी पॉपुलर है, ऐसे में नई सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला जोरदार होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Mahindra की धाकड़ पेशकश, भारत में लॉन्च की बिल्कुल नई XEV 9e Electric SUV
New Mahindra BE 6e: Mahindra ने लॉन्च की बिल्कुल नई BE 6e SUV; जानें कीमत, फीचर्स, रेंज के बारे में
Hyundai Motor India को कारण बताओ नोटिस जारी, महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण ने भेजा
Ola का Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदने पहुंच जाएंगे
पैसा जमा कर लिया ना, कल लॉन्च होने वाला है New Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited