27 अप्रैल को हटेगा नई Citroen C3 Aircross से पर्दा, जोरदार होगा मुकाबला

Citroen India 27 अप्रैल को भारतीय मार्केट के लिए नई C3 Aircross SUV से पर्दा हटाने वाली है। ये नई कार संभवतः 5 और 7-सीटर लेआउट में पेश की जाएगी और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका जोरदार मुकाबला होगा।

नई सी3 एयरक्रॉस को सी3 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है

मुख्य बातें
  • 27 को पेश होगी नई सी3 एयरक्रॉस
  • भारत में लिए डिजाइन की गई कार
  • सेगमेंट में जोरदार मुकाबला करेगी

Citroen C3 Aircross Teaser Out: सिट्रॉएन ने 27 अप्रैल को डेब्यू से पहले नई सी3 एयरक्रॉस का टीजर जारी कर दिया है। इस एसयूवी को भारतीय मार्केट में लिए डिजाइन किया गया है और कुछ समय बाद कंपनी यहीं से इसका निर्यात अन्य देशों में भी शुरू करेगी। ये देश में कंपनी की चौथी कार होगी, इससे पहले सिट्राएन इंडिया की सी5 एयरक्रॉस, सी3 और ई-सी3 लॉन्च की जा चुकी हैं। नई सी3 एयरक्रॉस को सी3 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली सी3 एयरक्रॉस की तुलना में नया मॉडल काफी अलग है।

टीजर में सामने आया बहुत कुछ

सिट्रॉएन इंडिया द्वारा जारी टीजर में कार की बहुत सी जानकारी सामने आ गई है। इसमें साफ हो गया है कि नई सी3 एयरक्रॉस की डिजाइन मौजूदा सी3 जैसी ही होगी, यहां स्प्लिट डीआरएल और हेडलैंप सेटअप एक जैसे होंगे। अनुमान है कि कंपनी इसे सिग्नेचर टू-टोन कलर देगी। ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि नई सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस 2 और 3 कतार, यानी 5 और 7-सीटर वेरिएंट में लॉन्च की जाने वाली है। नई कार को बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एयरकॉन और सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

End Of Feed