2 अगस्त को हटेगा सिट्रॉएन की नई बसाल्ट एसयूवी से पर्दा, दिखने में टाटा कर्व जैसी

Citroen Basalt Coupe SUV: सिट्रॉएन इंडिया 2 अगस्त को अपनी बिल्कुल नई बसाल्ट एसयूवी शोकेस करने वाली है। दिखने में ये बहुत जोरदार बसाल्ट है और बहुत कुछ आगामी टाटा कर्व कूपे एसयूवी जैसी नजर आ रही है। सिट्रॉएन की ये नई एसयूवी मेड-इन-इंडिया होगी और ये कंपनी की देश में दूसरी एसयूवी होगी।

Citroen Basalt SUV

सिट्रॉएन की ये नई एसयूवी मेड-इन-इंडिया होगी और ये कंपनी की देश में दूसरी एसयूवी होगी।

मुख्य बातें
  • 2 अगस्त को शोकेस होगी बसाल्ट
  • टाटा कर्व जैसी दिखती है एसयूवी
  • कंपनी की दूसरी इंडिया मेड कार

Citroen Basalt Coupe SUV: सिट्रॉएन लंबे समय से भारत में नई बसाल्ट एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है और अब इससे पर्दा हटने का समय आ गया है। कंपनी 2 अगस्त कोये कार आधिकारिक तौर पर शोकेस करने वाली है। दिखने में ये बहुत जोरदार बसाल्ट है और बहुत कुछ आगामी टाटा कर्व कूपे एसयूवी जैसी नजर आ रही है। सिट्रॉएन की ये नई एसयूवी मेड-इन-इंडिया होगी और ये कंपनी की देश में दूसरी एसयूवी होगी। ये जोरदार गाड़ी है जो सिट्रॉएन की सी3 रेंज के मुकाबले लुक और नाम दोनों में अलग है।

मिला शानदार कूपे डिजाइन

स्मार्ट कार प्लेटफॉर्म पर बनी ये एसयूवी आगे से देखने पर सी3 एयरक्रॉस जैसी नजर आती है, वहीं इसका पिछला हिस्सा बिल्कुल उलट कूपे स्टाइल का है। इसके साथ भी स्प्लिट हेडलैंप्स, ग्रिल और अगले हिस्से के कई पुर्जे कंपनी के सिग्नेचर हैं। इसके अलॉय व्हील्स भी काफी आकर्षक हैं, कुल मिलाकर दिखने में ये जोरदार है। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो ये दिखने में तगड़ा है, इसके साथ झुकती हुई छत मिली है जो कूपे स्टाइल और पूरा करती है। सी-पिलर पर भी संभवतः इंडिकेटर दिया गया है जो आकर्षक लग रहा है।

ये भी पढ़ें : डीलरशिप लेवल पर शुरू हुई Tata Curvv EV की बुकिंग, साथ में लॉन्च हो सकती हैं दोनों SUV

कितना दमदार होगा इंजन

सिट्रॉएन इंडिया ने अब तक इसकी कोई तकनीकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन हमारा मानना है कि इसका डैशबोर्ड डिजाइन बाकी सिट्रॉएन कारों जैसा ही है। हालांकि इसका केबिन बहुत आरामदायक होने का अनुमान है, वहीं खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी इस कार के साथ मिलने वाले हैं। नई सिट्रॉएन बसाल्ट के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो सी3 एयरक्रॉस में मिलता है और ऑटोमैटिक के साथ मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी यहां 1.2-लीटर का एनए पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो कुछ किफायती होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited