Times Drive Green Conclave & Awards 2024: 1 रुपये में 1 Km चलती है ये बाइक, प्रदूषण भी नहीं फैलाती - नितिन गडकरी
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी ने टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स 2024 में इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर के बारे में जानकारी दी है। प्रदूषण रोकने में कहीं ना कहीं अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। इस आयोजन में गडकरी ने बजाज फ्रीडम सीएनजी के बारे में बताया जो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल से चलने वाली बाइक के मुकाबले CNG Bike चलाना बहुत कम खर्चीला है।
मुख्य बातें
- टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स
- 1 रुपये प्रति किमी चलती है CNG बाइक
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गिनाए लाभ
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: भारत के रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स 2024 में हिस्सा लिया। बतौर चीफ गेस्ट, केंद्रीय मंत्री ने वैकल्पिक ईंधन यानी अल्टर्नेट फ्यूल पर पूरा जोर दिया। उन्होंने इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर के बारे में जानकारी दी है जो प्रदूषण को रोकने में कहीं ना कहीं अपनी छोटी भूमिका निभाती हैं। इस आयोजन में गडकरी ने बजाज फ्रीडम सीएनजी के बारे में बताया जो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल से चलने वाली बाइक के मुकाबले इसे चलाना बहुत कम खर्चीला है।
बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक
नितिन गडकरी ने बताया कि कुछ समय पहले वो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम लॉन्च करने गए थे। उन्होंने बताया कि लॉन्च इवेंट पर राजीव बजाज ने उन्हें बताया कि जहां सामान्य ईंधन वाली बजाज बाइक को चलाने का खर्च करीब 2.25 रुपये प्रति किमी है, वहीं सीएनजी बाइक को 1 किमी चलाने का खर्च सिर्फ 1 रुपये है। बदलते समय के साथ सीएनजी बाइक्स और कारें ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक वाहन भी बहुत ट्रेंड में है जो अच्छा संकेत हैं।
400 से ज्यादा स्टार्टअप मौजूद
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस समय भारत में 400 से ज्यादा स्टार्टअप इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर काम कर रहे हैं। बड़ी कंपनियां जहां 150-160 किमी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ला रही हैं, वहीं स्टार्टअप 60 किमी रेंज वाले ई-स्कूटर मार्केट में बेच रहे हैं और इसी वजह से इनकी कीमत भी कम है। उन्होंने आगे बताया कि इथेनॉल पर भी भारत सरकार तेजी से कार कर रही है जो एक प्रदूषण मुक्त ईंधन है तो पेट्रोल-डीजल के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited