Times Drive Green Conclave & Awards 2024: 1 रुपये में 1 Km चलती है ये बाइक, प्रदूषण भी नहीं फैलाती - नितिन गडकरी

Times Drive Green Conclave & Awards 2024: यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी ने टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स 2024 में इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर के बारे में जानकारी दी है। प्रदूषण रोकने में कहीं ना कहीं अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। इस आयोजन में गडकरी ने बजाज फ्रीडम सीएनजी के बारे में बताया जो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल से चलने वाली बाइक के मुकाबले CNG Bike चलाना बहुत कम खर्चीला है

मुख्य बातें
  • टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स
  • 1 रुपये प्रति किमी चलती है CNG बाइक
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गिनाए लाभ

Times Drive Green Conclave & Awards 2024: भारत के रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स 2024 में हिस्सा लिया। बतौर चीफ गेस्ट, केंद्रीय मंत्री ने वैकल्पिक ईंधन यानी अल्टर्नेट फ्यूल पर पूरा जोर दिया। उन्होंने इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर के बारे में जानकारी दी है जो प्रदूषण को रोकने में कहीं ना कहीं अपनी छोटी भूमिका निभाती हैं। इस आयोजन में गडकरी ने बजाज फ्रीडम सीएनजी के बारे में बताया जो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल से चलने वाली बाइक के मुकाबले इसे चलाना बहुत कम खर्चीला है।

बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक

नितिन गडकरी ने बताया कि कुछ समय पहले वो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम लॉन्च करने गए थे। उन्होंने बताया कि लॉन्च इवेंट पर राजीव बजाज ने उन्हें बताया कि जहां सामान्य ईंधन वाली बजाज बाइक को चलाने का खर्च करीब 2.25 रुपये प्रति किमी है, वहीं सीएनजी बाइक को 1 किमी चलाने का खर्च सिर्फ 1 रुपये है। बदलते समय के साथ सीएनजी बाइक्स और कारें ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक वाहन भी बहुत ट्रेंड में है जो अच्छा संकेत हैं।

End Of Feed