IEC 2024: पराली से हो रहा CNG, इथेनॉल और बायो एविएशन फ्यूल का प्रोडक्शन, इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले नितिन गडकरी
India Economic Conclave 2024: इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पराली से जुड़ा एक प्रोजेक्ट पानीपत में शुरू किया गया है। इससे 1 लाख लीटर इथेनॉल, 150 टन बायो विटामिन और 88000 टन बायो एविएशन फ्यूल का प्रोडक्शन होगा।
इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुए नितिन गडकरी
- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुए नितिन गडकरी
- पराली से जुड़े प्रोजेक्ट्स का किया खुलासा
- पराली से बन रही सीएनजी-इथेनॉल
India Economic Conclave 2024: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 के दूसरे दिन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में प्रदूषण (खास कर पराली जलाने से) से निपटने पर कहा कि 40 फीसदी प्रदूषण परिवहन मंत्रालय के कारण होता है। दिल्ली के प्रदूषण पर गडकरी ने कहा कि राजधानी में 65000 करोड़ रु परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिससे शहर का प्रदूषण और जाम कम होगा। बातचीत में उन्होंने बताया कि हरियाणा-पंजाब समेत दिल्ली के आस-पास के राज्यों में चावल की खेती के कारण 2 लाख टन पराली उत्पादित होती है। अब इस पराली से जुड़ा एक प्रोजेक्ट पानीपत में शुरू किया गया है। इससे 1 लाख लीटर इथेनॉल, 150 टन बायो-बिटुमेन और 88000 टन बायो एविएशन फ्यूल का प्रोडक्शन होगा।
ये भी पढ़ें -
Bajaj Housing Share Down: क्या हुआ ऐसा जिससे 6% लुढ़का बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकवाली की ये है वजह
पराली से बन रही सीएनजी
नितिन गडकरी ने बताया कि पराली से जुड़े 400 प्रोजेक्ट प्रोसेस में हैं। इसमें से 40 पूरे हो गए हैं, जो पराली से बायो सीएनजी बना रहे हैं। 7 लाख टन पराली से इन चीजों का प्रोडक्शन हुआ। इसके नतीजे में पराली से होने वाला प्रदूषण कम हुआ। अभी 140 लाख टन पराली बाकी है।
2500 रु प्रति टन पर होगी खरीद
नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने पंजाब के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे एक योजना तैयार करने को कहा है। योजना के तहत पराली जलाई नहीं जाएगी, बल्कि इसे 2500 रु प्रति टन पर खरीदा जाएगा। यानी एक तरह से बेकार चीज से वैल्यू बनेगी।
2 साल में पराली की समस्या का होगा समाधान
नितिन गडकरी ने उम्मीद जताई कि अगले 2 साल में 2 साल में पराली की समस्या का समाधान हो जाएगा। पूरी बातचीत में उन्होंने कई अन्य मुद्दों और कई तरह के फ्यूल पर भी चर्चा की है। इनमें हाइड्रोजन शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी
बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
Tata Harrier EV से हट गया पर्दा, ऑल व्हील ड्राइव समेत मिले ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited