कार ड्राइव करना होगा अब ज्यादा सेफ, सभी वहनों में टकराव की चेतावनी का फीचर होगा जरूरी

Collision Warning System: पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों से टक्कर की आशंका को कम करने के लिए चार पहिया वाहनों, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की कुछ श्रेणियों में मैन्युफैक्चरिंग के समय ही ‘मूविंग ऑफ इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (MOIS) लगाने का प्रस्ताव दिया है।

मूविंग ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम

मुख्य बातें
  • पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों से टक्कर रुकेगी
  • मूविंग ऑफ इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगाने का प्रस्ताव
  • सार्वजनिक परामर्श के बाद अधिसूचित किया जाएगा

Collision Warning System: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों से टक्कर की आशंका को कम करने के लिए चार पहिया वाहनों, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की कुछ श्रेणियों में मैन्युफैक्चरिंग के समय ही ‘मूविंग ऑफ इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (MOIS) लगाने का प्रस्ताव दिया है।

यह प्रणाली टक्कर की स्थिति में समय रहते चेतावनी देगी। मंत्रालय ने इस संबंध में एक ड्राफ्ट में एमओआईएस (MOIS) के लिए वाहन उद्योगों के लिए मानक तय किए हैं। इसे सार्वजनिक परामर्श के बाद अधिसूचित किया जाएगा।

MOIS से ड्राइवर को मिलेगी चेतावनी

मूविंग ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम (MOIS) का मतलब है एक ऐसी प्रणाली जो वाहन चालक को पास में पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों की उपस्थिति का पता लगाने और सूचित करने की सुविधा देती है और अगर जरूरी हो तो विनिर्माता की रणनीति के आधार पर संभावित टक्कर के बारे में चालक को चेतावनी देती है।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed