इन बातों से रिजेक्ट हो सकता है कार का इंश्योरेंस क्लेम, ना करें ये गलती
कार का एक्सीडेंट होने के बाद इंश्योरेंस क्लेम फाइल करना भी अपने आप में एक काफी बड़ी और थकाऊ प्रक्रिया है। कंपनी जब कार इंश्योरेंस क्लेम को रिजेक्ट करती है तो हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर हमारा इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट क्यों हुआ होगा। आज हम ऐसी सामान्य गलतियां लेकर आये हैं जिनकी वजह से कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो जाते हैं। अगर आपको भी कभी इंश्योरेंस क्लेम फाइल करना पड़े तो आपको इन गलतियों से बचना चाहिए।
कार इंश्योरेंस क्लेम हो जाएगा रिजेक्ट, अगर इन बातों का नहीं रखेंगे ध्यान
Claim On
इन वजहों से रिजेक्ट हो सकता है क्लेमक्या आप भी सोच रहे हैं कि वो क्या कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से एक कंपनी आपके कार इंश्योरेंस क्लेम को रिजेक्ट कर सकती है? वो सामान्य गलतियां जिनकी वजह से आपका इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो सकता है:
क्लेम करने में देरी: मोटर इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम फाइल करने के लिए आपको एक तय समय देती हैं और अगर आप इसमें देरी करते हैं तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है। आमतौर पर एक्सीडेंट होने के 48 घंटों या फिर 7 दिनों के भीतर ही आपको कार इंश्योरेंस क्लेम फाइल करना होता है। अगर एक्सीडेंट होने के 7 दिनों के भीतर क्लेम फाइल न किया जाए तो कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है।
नशे में ड्राइविंग: शराब या फिर किसी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करके कार चलाना कानूनी जुर्म है। अगर आपकी कार के एक्सीडेंट के वक्त आप नशे में पाए जाते हैं तो आपका कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता है।
नियम और शर्तें: कार इंश्योरेंस कंपनियों की अपनी पॉलिसी होती है और अगर आप इनमें से किसी भी नियम या फिर शर्त का उल्लंघन करते हैं तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है। इसीलिए कार इंश्योरेंस लेते वक्त और इंश्योरेंस क्लेम को फाइल करते हुए पॉलिसी से संबंधित नियमों एवं शर्तों को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: टोयोटा की इन दो कारों को फिलहाल नहीं कर पाएंगे बुक, जानिए क्या है वजह?
कवरेज से बाहर: सभी कार इंश्योरेंस प्लान एक जैसी कवरेज नहीं देते हैं और कुछ खर्चे ऐसे होते हैं जो पॉलिसी की कवरेज से बाहर होते हैं। क्लेम फाइल करने से पहले यह जरूरी देख लें कि आपकी पॉलिसी किन खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करती है। अगर एक्सीडेंट में कुछ ऐसा नुकसान हुआ है जिसका खर्चा आपकी पॉलिसी की कवरेज में शामिल नहीं है तो इसके लिए क्लेम फाइल न करें वरना आपका क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता है।
मॉडिफाइड कार: भारत में कार मॉडिफाई करवाने के भी नियम हैं और आप इन नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकते। इसीलिए अगर आपकी कार मॉडिफाइड है और इस बारे में इंश्योरेंस कंपनी को नहीं पता है तो एक्सीडेंट होने की स्थिति में आपका क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता है। अगर आप अपनी कार में किसी भी तरह का मोडिफिकेशन करवाते हैं तो आपको इसकी सूचना कंपनी को देनी होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited