Toyota Corolla cross को मिल ही गया फेसलिफ्ट, इन खास फीचर्स से लोडेड होगी कार!

टोयोटा ने ग्लोबल मार्केट में कोरोला क्रॉस के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश कर दिया है। कार के डिजाईन से लेकर इक्विपमेंट और फीचर्स में भी कई नई अपडेट देखने को मिले हैं। आइये जानते हैं इस कार के खास फीचर्स के बारे में।

जानिए कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट के विशेष फीचर्स

Toyota Corolla Cross Facelift Features: पिछले कई सालों के दौरान टोयोटा ने ग्लोबल मार्केट में अपने कई कार मॉडल्स को अलग-अलग सेगमेंट और वर्जन में पेश किया है। ऐसा ही एक मॉडल कोरोला भी है और इस वक्त ग्लोबल मार्केट में कोरोला का क्रॉसओवर एसयूवी वर्जन, टोयोटा कोरोला क्रॉस काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल हाल ही में कंपनी द्वारा इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया गया है। आइये टोयोटा कोरोला क्रॉस के खास फीचर्स और इसे मिले अपग्रेड के बारे में जानते हैं।

संबंधित खबरें

तीन साल बाद मिला फेसलिफ्ट

संबंधित खबरें

कोरोला क्रॉस को तीन साल पहले थाईलैंड में पेश किया गया था और उसके बाद अब जाके इस कार मॉडल को फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। आपको इस कार के चार विभिन्न मॉडल देखने को मिलेंगे जिन्हें स्पोर्ट प्लस, एचइवी प्रीमियम, एचइवी प्रीमियम लग्जरी और एचइवी प्रीमियम जीआर स्पोर्ट का नाम दिया गया है। यहां एचइवी का मतलब हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल है और इस कार के अन्य तीन मॉडल्स में से सिर्फ एक ही मॉडल, स्पोर्ट प्लस ऐसा है जो हाइब्रिड नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed