Audi की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के साथ दिखे विराट कोहली, BTS भी आए नजर

Team India के घातक बल्लेबाज Virat Kohli हाल में Audi eTron 55 इलेक्ट्रिक कार के साथ नजर आए हैं. ये एक तेज रफ्तार लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है जो सिर्फ 5.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

ये जोरदार इलेक्ट्रिक कार है जो परफॉर्में और लुक दोनों में बेहतरीन है.

मुख्य बातें
  • ऑडी इलेक्ट्रिक कार के साथ दिखे विराट
  • 5.7 सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार
  • BTS बैंड भी विराट के साथ नजर आया

Virat Kohli Spotted With Audi eTron 55 Electric Car: विराट कोहली अमूमन खेल के मैदान में या बाहर टीम के अलावा फैमिली के साथ नजर आते रहते हैं. लेकिन इस बार विराट कोहली मशहूर म्यूजिक बैंड बीटीएस के साथ नजर आए हैं, इसके अलावा वो नई ऑडी ई-ट्रॉन 55 इलेक्ट्रिक कार से उतरते दिखाई दिए हैं. ये जोरदार इलेक्ट्रिक कार है जो परफॉर्मेंस और लुक दोनों में बेहतरीन है. गौरतलब है कि विराट भारत में ऑडी के ब्रांड एंबेसेडर हैं और अक्सर उन्हें इसी ब्रांड की कारों के साथ देखा जाता रहा है. इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में भी ज्यादातर कारें ऑडी की हैं.

संबंधित खबरें

सिंगल चार्ज में कितना चलती है

संबंधित खबरें

ऑडी की इलेक्ट्रिक कारों के सामने ई-ट्रॉन जुड़ा होता है और कंपनी ने बीते कुछ साल में इलेक्ट्रिक वाहनों पर खासा ध्यान लगाया है. पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार के साथ 95 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है. ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटर्स कार के दोनों ऐक्सल पर लगाए गए हैं और ऑडी इसके साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देती है. ईवी की बैटरी 402 एचपी ताकत और 664 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. सिंगल चार्ज में इसे 484 किमी तक चलाया जा सकता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed