Bharat Mobility Global Expo 2025: कमिंस ने लॉन्च किया HELM इंजन प्लेटफॉर्म और एडवांस्ड पावर सॉल्यूशंस, जानें खासियत

Cummins HELM Engine Platforms: HELM इंजन प्लेटफॉर्म एडवांस इंटरनल कंबशन इंजन टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार डीजल, नेचुरल गैस या हाइड्रोजन वैरिएंट चुनने की सुविधा देता है। L10 इंजन BSVI, BSVII, और यूरो 7 मानकों को सपोर्ट करता है।

Cummins HELM Engine Platforms

Cummins HELM Engine Platforms and Advanced Power Solutions: कमिंस इंडिया ने नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने हाई-टेक HELM (हायर एफिशिएंसी, लो एमिशन, मल्टीपल फ्यूल्स) इंजन प्लेटफॉर्म और एडवांस्ड पावर सॉल्यूशंस को लॉन्च किया। जिसमें हाई परफॉर्मेंस वाला L10 इंजन, इसके अलावा टाइप IV ऑन-व्हीकल स्टोरेज वेसल्स के साथ एक उन्नत हाइड्रोजन फ्यूल डिलीवरी सिस्टम (एफ डी एस) और इनोवेटिव B6.7N नेचुरल गैस इंजन शामिल हैं।

HELM प्लेटफार्म और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

HELM इंजन प्लेटफॉर्म एडवांस इंटरनल कंबशन इंजन टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार डीजल, नेचुरल गैस या हाइड्रोजन वैरिएंट चुनने की सुविधा देता है। L10 इंजन BSVI, BSVII, और यूरो 7 मानकों को सपोर्ट करता है। वहीं, B6.7N नैचुरल गैस इंजन CNG और LNG जैसे ईंधनों के साथ उच्च परफॉर्मेंस और कम इमिशन प्रदान करता है।

कमिंस इंक की ग्लोबल ऑन-हाइवे और पिकअप बिजनेस की वाइस प्रेसिडेंट, जेन बीमन ने कहा, "हमारी डेस्टिनेशन जीरो™ रणनीति के तहत हम कम कार्बन और शून्य कार्बन समाधानों पर काम कर रहे हैं। यह लॉन्च स्मार्ट और सस्टेनेबल पावरट्रेन के नए युग की शुरुआत है।"

End Of Feed