Bharat Mobility Global Expo 2025: कमिंस ने लॉन्च किया HELM इंजन प्लेटफॉर्म और एडवांस्ड पावर सॉल्यूशंस, जानें खासियत
Cummins HELM Engine Platforms: HELM इंजन प्लेटफॉर्म एडवांस इंटरनल कंबशन इंजन टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार डीजल, नेचुरल गैस या हाइड्रोजन वैरिएंट चुनने की सुविधा देता है। L10 इंजन BSVI, BSVII, और यूरो 7 मानकों को सपोर्ट करता है।
Cummins HELM Engine Platforms
Cummins HELM Engine Platforms and Advanced Power Solutions: कमिंस इंडिया ने नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने हाई-टेक HELM (हायर एफिशिएंसी, लो एमिशन, मल्टीपल फ्यूल्स) इंजन प्लेटफॉर्म और एडवांस्ड पावर सॉल्यूशंस को लॉन्च किया। जिसमें हाई परफॉर्मेंस वाला L10 इंजन, इसके अलावा टाइप IV ऑन-व्हीकल स्टोरेज वेसल्स के साथ एक उन्नत हाइड्रोजन फ्यूल डिलीवरी सिस्टम (एफ डी एस) और इनोवेटिव B6.7N नेचुरल गैस इंजन शामिल हैं।
HELM प्लेटफार्म और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
HELM इंजन प्लेटफॉर्म एडवांस इंटरनल कंबशन इंजन टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार डीजल, नेचुरल गैस या हाइड्रोजन वैरिएंट चुनने की सुविधा देता है। L10 इंजन BSVI, BSVII, और यूरो 7 मानकों को सपोर्ट करता है। वहीं, B6.7N नैचुरल गैस इंजन CNG और LNG जैसे ईंधनों के साथ उच्च परफॉर्मेंस और कम इमिशन प्रदान करता है।
कमिंस इंक की ग्लोबल ऑन-हाइवे और पिकअप बिजनेस की वाइस प्रेसिडेंट, जेन बीमन ने कहा, "हमारी डेस्टिनेशन जीरो™ रणनीति के तहत हम कम कार्बन और शून्य कार्बन समाधानों पर काम कर रहे हैं। यह लॉन्च स्मार्ट और सस्टेनेबल पावरट्रेन के नए युग की शुरुआत है।"
टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर और कमिंस इंडिया में इंजन बिजनेस हेड नितिन नितिन जिराफे ने कहा, "ये प्रोडक्ट्स ‘मेक इन इंडिया’ और पर्यावरणीय जरूरतों के साथ पूरी तरह तालमेल रखते हैं। यह हमारे ग्राहकों को अपनी ऑपरेशनल आवश्यकताओं के हिसाब से सही टेक्नोलॉजी चुनने की आजादी देता है।"
L10 इंजन
- HELM प्लेटफॉर्म पर आधारित 10-लीटर का यह इंजन हाई परफॉर्मेंस और कम उत्सर्जन देता है।
- यह इंजन वर्तमान BSVI मानकों के साथ-साथ भविष्य के BSVII और Euro 7 मानकों को भी पूरा करने में सक्षम है।
- तेज़ लॉजिस्टिक्स और बेहतर उत्पादकता के लिए डिज़ाइन किया गया।
B6.7N नेचुरल गैस इंजन
- डीजल जैसी परफॉर्मेंस, लेकिन कम कार्बन उत्सर्जन।
- CNG और LNG जैसे वैकल्पिक ईंधनों को सपोर्ट करता है।
- भारी वाहनों की ऑपरेटिंग लागत घटाने और ऊर्जा ट्रांजिशन को आसान बनाने के लिए बनाया गया।
हाइड्रोजन फ्यूल डिलीवरी सिस्टम (FDS)
- टाइप IV ऑन-व्हीकल स्टोरेज वेसल्स के साथ 350-बार और 700-बार हाइड्रोजन स्टोरेज क्षमता।
- हाइड्रोजन से चलने वाले कमर्शियल वाहनों को बढ़ावा देने के लिए।
इंटीग्रेटेड पावरट्रेन टेक्नोलॉजी
- एक पावरट्रेन जो इंजन, ट्रांसमिशन, आफ्टर ट्रीटमेंट और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स को इंटीग्रेट करता है।
- ग्राहक को डीजल, नेचुरल गैस या हाइड्रोजन जैसे ईंधन चुनने की सुविधा देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited