पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अब चलते वाली हैं प्रीमियम बसें, ठाठ—बाठ से यात्रा करेगी जनता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्वजनिक परिवहन के लिए प्रीमियम बस सेना शुरू करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो में भीड़ बढ़ने से यात्री दोबारा वाहन पर आ गए हैं, इन्हीं के लिए ये सुविधा है।
उच्च मध्यम वर्ग के लोग भी सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनेंगे।
मुख्य बातें
- दिल्ली में प्रीमियम बस सेवा होगी शुरू
- मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दी जानकारी
- उपराज्यपाल ने योजना को मंजूरी दी
Premium Bus Service In Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि उच्च मध्यम वर्ग को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की खातिर उनकी सरकार ऐप आधरित ‘प्रीमियम बस सेवा’ शुरू करेगी। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना की मंजूरी के बाद योजना को अधिसूचित किया जाएगा। संबंधित खबरें
मिडिल क्लास के लिए
केजरीवाल ने कहा, "जब दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हुई तो बहुत से लोगों ने स्कूटर का उपयोग बंद कर दिया और मेट्रो से यात्रा करने लगे, लेकिन जब मेट्रो में भीड़ बढ़ी तो वे फिर अपने वाहनों का उपयोग करने लगे हैं। निम्न मध्यम वर्ग के लोग बस में यात्रा करते हैं, लेकिन इस योजना (प्रीमियम बस सेवा) से उच्च मध्यम वर्ग के लोग भी सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनेंगे।" संबंधित खबरें
भुगतान डिजिटल होगा
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाली कंपनी (एग्रीगेटर्स) को कम से कम नौ सीट वाली वातानुकूलित बसें चलानी होंगी। उन्होंने कहा, "बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी और भुगतान डिजिटल रूप से किया जाएगा। एग्रीगेटर को अपने बेड़े में कम से कम 25 बसें रखनी होंगी। एक जनवरी 2025 से बेड़े में शामिल सभी बसें इलेक्ट्रिक होनी चाहिए।" संबंधित खबरें
इनका किराया डायनमिक
केजरीवाल ने कहा कि इन बसों के मार्ग मांग के आधार पर तय किए जाएंगे और संबंधित कंपनी को इस बारे में परिवहन विभाग को सूचित करना होगा। उन्होंने कहा, "इनका किराया डायनमिक (उपलब्ध सीटों की संख्या कम होने के साथ ही किराए में वृद्धि) होगा और दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) की वातानुकूलित बस के अधिकतम किराये से कम नहीं होगा।"संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited