डीटीसी के बेड़े में शामिल हुईं 400 नई इलेक्ट्रिक बसें, हाइटेक फीचर्स से लैस हैं

DTC का लगातार इलेक्ट्रिकरण जारी है और 400 नई Electric Busses हाल में दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में जोड़ी गई हैं। Tata Motors ने अपनी सहायक कंपनी टीएमएल सीवी मोबिलिटी के माध्यम से ये ऑर्डर पूरा किया है।

400 DTC Electric Busses

टाटा मोटर्स ने दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) को 400 अत्‍याधुनिक स्‍टारबस ईवी बसों की आपूर्ति की है।

मुख्य बातें
  • डीटीसी में जुड़ीं 400 इलेक्ट्रिक बसें
  • टाटा मोटर्स ने पूरा किया ये ऑर्डर
  • 1,100 इलेक्ट्रिक बसें जल्द आएंगी

400 Electric Busses Added To DTC: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड. के माध्‍यम से दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) को 400 अत्‍याधुनिक स्‍टारबस ईवी बसों की आपूर्ति की है। यह 12 वर्षों की अवधि के लिये 1500 लो-फ्लोर, वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, रख-रखाव एवं परिचालन हेतु डीटीसी से उसे मिले बड़े ऑर्डर का हिस्‍सा है। मेक इन इंडिया और आत्‍मनिर्भर भारत पहलों के अनुसार, शून्‍य-उत्‍सर्जन वाली इन बसों को स्वदेशी आधार पर अगली पीढी के आर्किटेक्‍चर से बनाया गया है। यह बिलकुल नये फीचर्स वाली हैं और उन्नत बैटरी सिस्टम से संचालित हैं। इन्‍हें राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक अंत:शहरी यात्रा के लिये डिजाइन किया गया है।

400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाई

400 ई-बसों के बेडे़ को दिल्‍ली के माननीय उपराज्‍यपाल श्री विनय कुमार सक्‍सेना और दिल्‍ली के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्‍त रूप से शुरू करते हुए हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मौजूद अन्‍य पदाधिकारियों में दिल्‍ली सरकार के कानून, राजस्‍व, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रशासनिक सुधार मंत्री श्री कैलाश गहलोत; दिल्‍ली सरकार के मुख्‍य सचिव, आईएएस श्री नरेश कुमार; दिल्‍ली सरकार के आयुक्‍त एवं प्रधान सचिव (परिवहन) श्री आशीष कुंद्रा; और डीटीसी की प्रबंध निदेशक, आईएएस सुश्री शिल्‍पा शिंदे शामिल थीं।

सक्षम, किफायती और भरोसेमंद परिवहन सेवाएं

शून्‍य-उत्‍सर्जन और ध्वनि-रहित परिचालन वालीं इन बसों के बेडे़ का स्‍वागत करते हुए, डीटीसी की प्रबंध निदेशक, आईएएस सुश्री शिल्‍पा शिंदे ने कहा, ‘’डीटीसी दिल्‍ली के लोगों को सक्षम, किफायती और भरोसेमंद सड़क परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। इन 400 इलेक्ट्रिक बसों के आने से राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन-साधारण के लिये परिवहन अधिक सुरक्षित, स्‍मार्ट और हरित होगा। यात्रियों को तैयार पहुँच, ज्‍यादा आराम और सुविधा प्रदान करने के अलावा, यह अगली पीढी की बसें शहर में हवा की गुणवत्‍ता को सुधारने के लिये हमारे संयुक्‍त प्रयासों में भी योगदान करेंगी।‘’

उन्‍नत खूबियों से सुसज्जित

टाटा स्‍टारबस ईवी एक अत्‍याधुनिक ई-बस है, जो शहरी यात्रा के लिये नये मापदण्‍ड स्‍थापित करती है। पूरी तरह से इलेक्ट्रिक अपने ड्राइवट्रेन से यह अत्‍याधुनिक वाहन ऊर्जा की खपत को इष्‍टतम बनाता है, जिससे ऊर्जा का कम इस्‍तेमाल होता है और परिचालन की लागत भी कम होती है। यह चढ़ने में आसानी, आरामदायक बैठक और ड्राइवर के अनुकूल परिचालन जैसी खूबियाँ देता है और शून्‍य उत्‍सर्जन भी सुनिश्चित करता है। इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी कंट्रोल, इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्‍यूशन, एयर सस्‍पेंशन, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम (आईटीएस), पैनिक बटन, आदि उन्‍नत खूबियों से सुसज्जित होकर यह अपने यात्रियों के आराम और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। यह इलेक्ट्रिक बस अधिक शुद्ध सार्वजनिक परिवहन की प्रतिबद्धता को साकार करती है और शहरी यात्री की परिवहन सम्‍बंधी आवश्‍यकताओं के लिये उपयुक्त है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited