डीटीसी के बेड़े में शामिल हुईं 400 नई इलेक्ट्रिक बसें, हाइटेक फीचर्स से लैस हैं

DTC का लगातार इलेक्ट्रिकरण जारी है और 400 नई Electric Busses हाल में दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में जोड़ी गई हैं। Tata Motors ने अपनी सहायक कंपनी टीएमएल सीवी मोबिलिटी के माध्यम से ये ऑर्डर पूरा किया है।

टाटा मोटर्स ने दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) को 400 अत्‍याधुनिक स्‍टारबस ईवी बसों की आपूर्ति की है

मुख्य बातें
  • डीटीसी में जुड़ीं 400 इलेक्ट्रिक बसें
  • टाटा मोटर्स ने पूरा किया ये ऑर्डर
  • 1,100 इलेक्ट्रिक बसें जल्द आएंगी

400 Electric Busses Added To DTC: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड. के माध्‍यम से दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) को 400 अत्‍याधुनिक स्‍टारबस ईवी बसों की आपूर्ति की है। यह 12 वर्षों की अवधि के लिये 1500 लो-फ्लोर, वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, रख-रखाव एवं परिचालन हेतु डीटीसी से उसे मिले बड़े ऑर्डर का हिस्‍सा है। मेक इन इंडिया और आत्‍मनिर्भर भारत पहलों के अनुसार, शून्‍य-उत्‍सर्जन वाली इन बसों को स्वदेशी आधार पर अगली पीढी के आर्किटेक्‍चर से बनाया गया है। यह बिलकुल नये फीचर्स वाली हैं और उन्नत बैटरी सिस्टम से संचालित हैं। इन्‍हें राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक अंत:शहरी यात्रा के लिये डिजाइन किया गया है।

संबंधित खबरें

400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाई

संबंधित खबरें

400 ई-बसों के बेडे़ को दिल्‍ली के माननीय उपराज्‍यपाल श्री विनय कुमार सक्‍सेना और दिल्‍ली के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्‍त रूप से शुरू करते हुए हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मौजूद अन्‍य पदाधिकारियों में दिल्‍ली सरकार के कानून, राजस्‍व, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रशासनिक सुधार मंत्री श्री कैलाश गहलोत; दिल्‍ली सरकार के मुख्‍य सचिव, आईएएस श्री नरेश कुमार; दिल्‍ली सरकार के आयुक्‍त एवं प्रधान सचिव (परिवहन) श्री आशीष कुंद्रा; और डीटीसी की प्रबंध निदेशक, आईएएस सुश्री शिल्‍पा शिंदे शामिल थीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed