धनतेरस पर लेने वाले हैं नई कार या बाइक की डिलीवरी? यहां जाने कौन सा मुहूर्त है शुभ

भारतीय ऑटो जगह में सबसे ज्यादा वाहन त्योहारों के सीजन में बेचे जाते हैं और ज्यादातर ग्राहक धनतेरस के दिन अपने नए वाहन की डिलीवरी लेना पसंद करते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं 23 अक्टूबर के शुरू मुहूर्त के बारे में.

अस धनत ि , ऐस कन्फ्यू हो

मुख्य बातें
  • धनतेरस को किस समय खरीदें गाड़ी
  • 23 अक्टूबर को पड़ रहे हैं तीन मुहूर्त
  • दो दिन तक हैं धनतेरस के ये मुहूर्त

Dhanteras Shubh Muhurt To Get New Vehicles Delivery: भारत में त्योहारों का सीजन आ चुका है और मार्केट में रौनक बीते कई दिन से दिखने लगी है. यही समय है जब देश के बाजार में सबसे ज्यादा वाहन खरीदे जाते हैं और कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने वाहनों पर तरह-तरह के डिस्काउंट देती हैं. तो अगर आपने भी पहले से अपने लिए वाहन बुक किया है या नई कार या बाइक की डिलीवरी धनतेरस पर लेने वाले हैं तो हम आपको बता रहे हैं डिलीवरी लेने का सबसे शुभी मुहूर्त कौन सा है. असल में इस बार धनतेरस दो दिन पड़ रही है, ऐसे में आप कन्फ्यूज ना हों.

संबंधित खबरें

किस समय लें कार या बाइक की डिलीवरी

संबंधित खबरें

हिंदू धर्म के हिसाब से धनतेरस पर कोई नई चीज खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. सोना, चांदी और बहुत से सामान के अलावा इसी दिन लोग अपनी नई कार या बाइक की डिलीवरी लेना पसंद करते हैं. इस बार धनतेरस दो दिन पड़ रही है. इसमें 22 अक्टूबर को पूजा के लिए अच्छा मुहूर्त है, लेकिन कार या बाइक की डिलीवरी लेना चाहते हैं तो आप 23 अक्टूबर को तीन मुहूर्त पर गाड़ी अपने घर ला सकते हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed