भारत में महंगे होने वाले हैं डीजल वाहन, 10 प्रतिशत प्रदूषण टैक्स पर ये बोली कंपनियां

डीजल वाहनों पर हाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने इन वाहनों पर 10 प्रतिशत प्रदूषण टैक्स लगाने की ओर इशारा किया है। इसके बाद यहां हम दिखा रहे हैं वाहन निर्माताओं की प्रतिक्रिया।

वाहन कंपनियों ने कहा कि डीजल वाले यात्री वाहनों की बिक्री पहले से ही घट रही है

मुख्य बातें
  • जल्द डीजल वाहन होंगे महंगी
  • 10 प्रतिशत प्रदूषण टैक्स लगेगा!
  • वाहन निर्माताओं ने किया रिस्पॉन्स

Diesel Vehicle Pollution Tax: कार बनाने वाली प्रमुख कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया और हुंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि सख्त उत्सर्जन नियमों से खरीद लागत बढ़ने के साथ कुल यात्री वाहनों में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी घट सकती है। वाहन कंपनियों ने कहा कि डीजल वाले यात्री वाहनों की बिक्री पहले से ही घट रही है। इससे पहले, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल चालित वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने जरूरत की बात कही। लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन नहीं है।

संबंधित खबरें

डीजल वाहनों की बिक्री में गिरावट तेज होगी

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने यहां वाहन कंपनियों के संगठन सियाम के वार्षिक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, ‘‘यह स्वाभाविक है। जैसे-जैसे उत्सर्जन नियम सख्त होते जाएंगे, खरीद लागत बढ़ती जाएगी और इससे डीजल वाहनों की बिक्री में गिरावट तेज होगी।’’ श्रीवास्तव के अनुसार, ज्यादातर विनिर्माताओं ने घोषणा की है कि वे डीजल वाहन अब नहीं बनाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज