मिर्जापुर वाले मुन्ना भैय्या ने खरीदी मर्सिडीज की लग्जरी SUV, कीमत 1 करोड़ से ज्यादा

बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जादू चला रहे दिव्येंदु शर्मा ने अपनी लिए मर्सिडीज-बेंज की नई जीएलएस खरीदी है. इस लग्जरी SUV की एक्सशोरूम कीमत 1.16 करोड़ रुपये है और ये बहुत ही आरामदायक कार है.

SUV िर् वेरिएं 400 4मटिक आत िसक एक्सशोरू कीम 1.16 करो रुपय

मुख्य बातें
  • मुन्ना भैय्या ने खरीदी नई मर्सिडीज SUV
  • एक्सशोरूम कीमत 1.16 करोड़ रुपये
  • शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से लैस
Divyendu Sharma New Mercedes GLS: प्यार का पंचनामा में लिक्विड का रोल करके ये लोगों की नजरों में चढ़ें, फिर मिर्जापुर में मुन्ना भैय्या का रोल अदा करके स्टार बन गए. जी हां, यहां बात हो रही है दिव्येंदु शर्मा की जो हाल में फिर चर्चा में बने हुए हैं. इस बार अपने किसी नए रोल के लिए नहीं, बल्कि अपनी नई शानदार लग्जरी कार के लिए. दिव्येंदु ने हाल में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस SUV खरीदी है. ये SUV सेलेब्स के बीच काफी पसंद की जाती रही है और ये ब्रांड की सबसे महंगी लग्जरी SUV है. ये सिर्फ एक वेरिएंट 400 डी 4मैटिक में आती है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.16 करोड़ रुपये है.
संबंधित खबरें
कितनी जोरदार है ये लग्जरी SUV
दिव्येंदु शर्मा ने जो मिर्सडीज SUV खरीदी है उसकी डिलीवरी लेते समय की फोटो अब इंटरनेट पर वायरल हो गई है. दिव्येंदु ने जो जीएलएस SUV खरीदी है वो केन्वसाइट ब्लू रंग में फिनिश की गई है. फीचर्स पर नजर डालें तो यहां वो सब कुछ मिलता है जो आप इतनी महंगी SUV से एक्सपेक्ट करते हैं. केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमबक्स यूआई, एमबक्स रियर टैबलेट मिले हैं. आरामदायक यात्रा के लिए इसमें शानदार क्वालिटी के सस्पेंशन दिए गए हैं.
संबंधित खबरें
फीचर्स और इंजन में भी कमाल
मर्सिडीज-बेंज जीएलएस के साथ मल्टी बीम एलईडी हेडलैंप्स, एंबिएंट लाइटिंग, 5 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से यहां 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, सॉफ्ट क्लोजिंग डोर्स, एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, प्री सेफ सिस्टम भी मिला है. SUV में 3.0-लीटर का इन लाइन 6-सिलेंडर डीजन इंजन लगा है जो 326 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 9जी ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. सिर्फ 6.3 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 238 किमी/घंटा है.
संबंधित खबरें
End Of Feed